Indian Document Writers Praise Operation Sindoor and National Security वयोवृद्ध में भी ऐसा जोश कि बॉर्डर पर जाने के लिये हैं तैयार, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsIndian Document Writers Praise Operation Sindoor and National Security

वयोवृद्ध में भी ऐसा जोश कि बॉर्डर पर जाने के लिये हैं तैयार

वयोवृद्ध में भी ऐसा जोश कि बॉर्डर पर जाने के लिये हैं तैयारवयोवृद्ध में भी ऐसा जोश कि बॉर्डर पर जाने के लिये हैं तैयारवयोवृद्ध में भी ऐसा जोश कि बॉर्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 10 May 2025 06:17 AM
share Share
Follow Us on
वयोवृद्ध में भी ऐसा जोश कि बॉर्डर पर जाने के लिये हैं तैयार

चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय स्थित पुराना कोर्ट परिसर में शुक्रवार को दस्तावेज नविस के सदस्य एक जगह पर बैठे थे, समय था सुबह के 11 बजे। यहां ऑपरेशन सिन्दूर पर चर्चा हो रही थी। यहां पर जितने लोग थे, उतनी तरह की बातें कर रहे थे। कोई कह रहा था पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा मारे गए भारतीय निर्दोष लोगो का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर लिया है। जो काबिले तारीफ है। दस्तावेज निवासी संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार और सचिव नंदकिशोर सिंह ने कहा कि हमारे देश में कुशल प्रधानमंत्री हैं और सैन्य शक्ति इतना मजबूत है कि किसी भी आतंकवादी संगठन को मिनटों में धूल चटा सकती है।

इसका जीता जागता उदाहरण ऑपरेशन सिन्दूर है। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष रामस्वारय सिंह और वयोवृद्ध चंद्रदेव ठाकुर ने कहा कि यदि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध होगा और भारत की ओर से बॉर्डर पर जाने की बारी आएगी तो हम दोनों सबसे आगे रहेंगे। इस दौरान गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि मुझे एनसीसी का सी सर्टिफिकेट प्राप्त है और होमगार्ड का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया हूं। युद्ध में भारत की ओर से बुलावा आयेगा, तो मैं देश की सुरक्षा के लिए जान की बाजी लगाने को तैयार हूं। दस्तावेज नविशों में अशोक यादव, भोला बिहारी, महेंद्र साव, वीरेंद्र सिंह ने ऑपरेशन सिन्दूर का सहराना करते हुए कहा कि देश की सेना पर गर्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।