सीआईडी 2 को अलविदा कहेंगे पार्थ समथान, बोले- शिवाजी सर वापस आ गए हैं
टीवी एक्टर पार्थ समथान अब सीआईडी 2 को अलविदा कहने वाले हैं। एक्टर ने खुद इस बात को कंफर्म किया है। टीवी एक्टर पार्थ की एंट्री तब हुई थी जब एसीपी प्रद्युमन के किरदार की मौत हुई थी। पार्थ एक महीने पहले ही शो का हिस्सा बने थे।

सीआईडी 2 में एसीपी आयुष्मान का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर पार्थ समथान जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले हैं। पार्थ ने एक महीने पहले ही शो में एंट्री ली थी। शो में शिवाजी साटम के किरदार एसीपी प्रद्युमन की मौत के बाद पार्थ की एंट्री हुई थी। अब शिवाजी साटम की फिर से शो में एंट्री हो गई है। उनकी एंट्री के बाद अब पार्थ शो को अलविदा कहेंगे। पार्थ ने खुद इस बात को कंफर्म किया है।
सीआईडी को अलविदा कहेंगे पार्थ
पिकंविला से खास बातचीत के दौरान पार्थ ने कहा, "सीआईडी जैसे कल्ट शो का हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात है, भले ही वो थोड़े समय के लिए ही क्यों ना हो। मैं केवल कुछ एपिसोड्स के लिए ही शो में शामिल हुआ था, गेस्ट अपीयरेंस, लेकिन बाद में अवधि को कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया।"
पार्थ ने खुद किया कंफर्म
पार्थ ने बताया कि वर्क कमिटमेंट्स की वजह से वो शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उन्होंने कहा कि दर्शकों से मिले प्यार के लिए वो आभारी हैं। पार्थ ने कहा, “शुरुआत में वो इस चीज का कंफर्मेशन नहीं दे सकते थे क्योंकि इससे उत्सुकता मर जाती। और अब जब शिवाजी सर वापस आ गए हैं तो शो में जल्द ही पता चलेगा कि सीआईडी में कौन गद्दार है।"
पार्थ समथान के काम की बात करें तो आखिरी बार उन्हें स्टार प्लस के सीरियल कसौटी जिंदगी के सीजन 2 में अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। इसके बाद उन्होंने सीआईडी सीजन 2 के साथ अपना टीवी कमबैक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।