Indian Idol 12 winner Pawandeep Rajan undergoes three more surgeries for eight hours still in ICU पवनदीप राजन की हुई 3 और सर्जरी, 8 घंटे तक चला ऑपरेशन, ICU में इंडियन आइडल विनर, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीIndian Idol 12 winner Pawandeep Rajan undergoes three more surgeries for eight hours still in ICU

पवनदीप राजन की हुई 3 और सर्जरी, 8 घंटे तक चला ऑपरेशन, ICU में इंडियन आइडल विनर

Pawandeep Rajan Health Update: पवनदीप अभी भी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। डॉक्टर का कहना है कि उनकी रिकवरी हो रही है, लेकिन वह अभी भी आईसीयू में हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
पवनदीप राजन की हुई 3 और सर्जरी, 8 घंटे तक चला ऑपरेशन, ICU में इंडियन आइडल विनर

‘इंडियन आइडल 12’ के विनर पवनदीप राजन अभी भी आईसीयू में हैं। उनकी टीम ने उनकी हेल्थ का अपडेट जारी करते हुए बताया है कि बीते दिन उनकी तीन और सर्जरी हुई हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि अभी पवनदीप पूरी तरह से ठीक नहीं हैं। वह आईसीयू में हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं।

कैसे हुई ऐसी हालत?

दरअसल, कुछ दिन पहले सिंगर अपने दोस्तों के साथ नोएडा जा रहे थे और गाड़ी चलाते समय उनके ड्राइवर को झपकी आ गई। झपकी की वजह से ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी आयशर कैंटर ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई।

कल का दिन बहुत मुश्किल रहा

पवनदीप की टीम ने अपने बयान में लिखा है, “नमस्ते, पवन की कल तीन और सर्जरी हुई हैं। पूरे दिन वे बहुत दर्द में रहे। उनके बहुत सारे टेस्ट हुआ और टेस्ट के बाद उन्हें शाम 7 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। 8 घंटे तक उनका ऑपरेशन चला। कुछ बड़े फ्रैक्चर्स का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। वे फिलहाल आईसीयू में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। डॉक्टर ने सही कहा, अब उपचार और रिकवरी की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आइए हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें। एक बार फिर, सभी की दुआओं और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।"”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।