देवोलीना ने किया 'भारत-पाकिस्तान जंग' का समर्थन, लोगों ने किया ट्रोल, कहा- तो बहन जा ना बॉर्डर पर
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में देवोलीना ने लिखा कि जंग तो होनी ही है। उन्होंने कहा कि ये वक्त अपने देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का है।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच टीवी और बॉलीवुड सिलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं। सिलेब्स भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय सेना के लिए पोस्ट कर रहे हैं। अब टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने भी अपने एक्स हैंडल पर भारतीय सेना का सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है। देवोलीना ने अपने ट्वीट में लिखा जंग तो होनी ही है। इसी के साथ उन्होंने लिखा कि ये वक्त अपने देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का है। देवोलीना ने ट्वीट नें जंग का समर्थन किया है जिसकी वजह से कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
देवोलीना ने ट्वीट में लिया दाउद, मसूद अजहर, हाफिज सईद का नाम
देवोलीना ने लिखा- "शांति एक सुंदर विचार है- लेकिन एकतरफा आशा शांति नहीं है। सालों से भारत ने दर्द, उकसावे और खून-खराबे को झेला है। हमलों के पीछे के मास्टरमाइंड्स...दाउद इब्राहिम, मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद और कई अन्य...पाकिस्तान द्वारा संरक्षित और सशक्त होकर खुले घूम रहे हैं।"
जंग को लेकर क्या बोलीं देवोलीना
देवोलीना ने आगे लिखा- "हमने इंतजार किया, हमने बातें की, हमने आशा की। लेकिन इंतजार करने की कीमत क्या है? और कितने लोगों की जान जाएगी? एक्शन में देरी करना युद्ध से बचना नहीं है - यह आगे चलकर और अधिक दुख लाएगा। हमें गोल-गोल घूमना बंद करना चाहिए।"
देवोलीना ने अपने एक्स पर लिखा- “जंग होनी ही है। पीछे हटने का कोई रास्ता नहीं है। ये वक्त अपने देश की सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने का है। शांति वार्ता शायद समझदारी भरी लगे, शायद ट्रेंडी और कूल भी। लेकिन हमें खुद को मूर्ख नहीं बनाना चाहिए।”
क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स
देवोलीना के इस ट्वीट पर कई सारे यूजर्स का रिएक्शन आया है। एक यूजर ने लिखा- पागल हो गई बेचारी, कोई देशद्रोही ना बोले तो ये जंग चाहती है। वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- तो बहन जा ना बॉर्डर पर, जा कर लड़। एसी रूम में बैठे-बैठे ट्वीट कर रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।