ऑपरेशन सिंदूर:: ब्यूरो:::सांबा सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश की नाकाम, बीएसएफ ने सात आतंकियों को मार गिराया
हेडिंग विकल्प: 1.बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में सात आतंकी मार गिराए - बीएसएफ

हेडिंग विकल्प: 1.बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में सात आतंकी मार गिराए - बीएसएफ के उन्नत निगरानी ग्रिड ने घुसपैठ का पता लगाया - सांबा सेक्टर में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बड़े सुरक्षा अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार तड़के जम्मू फ्रंटियर के सांबा सेक्टर में घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों को मार गिराया है। बीएसएफ ने बयान जारी कर बताया कि 8 और 9 मई की दरमयानी रात को घुसपैठ की कोशिश देखी गई। बीएसएफ के मुताबिक, पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा धांधर पोस्ट से की गई गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों के एक बड़े समूह ने भारतीय क्षेत्र में घुसने की कोशिश की।
हालांकि, बीएसएफ के उन्नत निगरानी ग्रिड ने इस प्रयास का तुरंत पता लगा लिया। इसके बाद बीएसएफ के सतर्क जवानों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घुसपैठियों के साथ भीषण गोलीबारी की। मुठभेड़ में कम से कम सात आतंकवादी मारे गए। इसके अलावा, बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में धांधर चौकी को भारी नुकसान पहुंचा। 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करने वाले बीएसएफ ने पाकिस्तानी चौकी धांधर के विनाश की हैंड-हेल्ड थर्मल इमेजर (एचएचटीआई) क्लिप भी जारी की। गौरतलब है कि यह कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सभी सीमा सुरक्षा बलों के महानिदेशकों के साथ चर्चा करने और भारत की सीमाओं पर मौजूदा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के एक दिन बाद की गई। गृहमंत्री ने शुक्रवार को भी बैठक करके सीमा पर जहां बीएसएफ तैनात है वहां पूरे अभियान की समीक्षा की। जम्मू कश्मीर में अस्थिरता का प्लान सूत्रों ने कहा कि इस तरह के खुफिया इनपुट हैं कि सीमा पर तनाव का फायदा उठाकर पाकिस्तान आतंकियों को भी जम्मू कश्मीर में भेजना चाहता है। घुसपैठ के जरिए आतंकियों को भेजकर जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर अस्थिरता का प्लान है। पाकिस्तान चाहता है कि वह सीमा के साथ जम्मू कश्मीर के अंदर भी मोर्चा खोलकर आतंकी घटनाओं और हिंसा को अंजाम दे। सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान की इस नापाक साजिश से पूरी तरह सतर्क हैं। ......
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।