delhi crime domestic helper arrested for stealing more than 1 crore from businessman house दिल्ली में 1.25 करोड़ की चोरी; पुलिस ने गाजियाबाद से घरेलू सहायक अरेस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi crime domestic helper arrested for stealing more than 1 crore from businessman house

दिल्ली में 1.25 करोड़ की चोरी; पुलिस ने गाजियाबाद से घरेलू सहायक अरेस्ट

दिल्ली में एक कारोबारी के घर से एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी के आरोप में एक घरेलू सहायक और उसके सहयोगी को अरेस्ट किया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीFri, 9 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में 1.25 करोड़ की चोरी; पुलिस ने गाजियाबाद से घरेलू सहायक अरेस्ट

दिल्ली में एक कारोबारी के घर से एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी के आरोप में एक घरेलू सहायक को अरेस्ट किया है। वारदात में आरोपी घरेलू सहायक का एक साथी भी अरेस्ट किया गया है। आरोपियों ने दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में एक व्यवसायी के घर वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की चोरी की। हालांकि पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली और उन्हें दबोच लिया।

दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मूल रूप से बिहार का रहने वाला अनिल कुमार उर्फ ​​करण (21) और दीपक कुमार (26) जल्द पैसा कमाना चाहते थे। इस वजह से आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। व्यवसायी संजय अग्रवाल ने छह मई को पुलिस में शिकायत दी कि उनका नया घरेलू सहायक अनिल, उनके शालीमार बाग स्थित आवास से 1.25 करोड़ रुपये नकद लेकर लापता हो गया है।

कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने ऐक्शन लिया। शालीमार बाग थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। गाजियाबाद में छापेमारी के दौरान अनिल को पकड़ लिया गया। पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पश्चिम) भीष्म सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान अनिल ने चोरी की बात कबूल कर ली। यही नहीं आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका सहयोगी दीपक कुमार भी वारदात में शामिल रहा है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1.06 करोड़ रुपये नकद, 3 बैग और एक अटैची जब्त की है। कथित चोरी के बाद अनिल को शरण देने वाले दीपक को भी गाजियाबाद में एक किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।