Coal India Chairman PN Prasad Visits CCL s Ambitious KBP Project कोल इंडिया चेयरमैन ने केबीपी परियोजना का किया दौरा, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsCoal India Chairman PN Prasad Visits CCL s Ambitious KBP Project

कोल इंडिया चेयरमैन ने केबीपी परियोजना का किया दौरा

कोल इंडिया के चेयरमैन पीएन प्रसाद ने सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के साथ केबीपी परियोजना का दौरा किया। उन्होंने मशीनों की प्रगति देखकर खुशी जताई और परियोजना से संबंधित जानकारी ली। प्रसाद ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 9 May 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
कोल इंडिया चेयरमैन ने केबीपी परियोजना का किया दौरा

केदला, निज प्रतिनिधि। कोल इंडिया चेयरमैन पीएन प्रसाद ने सीसीएल सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह के साथ शुक्रवार को सीसीएल की महत्वकांक्षी केबीपी परियोजना का दौरा किया। केबीपी परियोजना में मशीनों को चलते हुए देखकर उन्होंने खुशी जाहिर की। उन्होंने लगभग आधा घंटा परियोजना से संबंधित जानकारी सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के जीएम सत्यजीत कुमार से लिया। उन्होंने परियोजना से संबंधित कई दिशा निर्देश भी दिए। उनके जाने के बाद सीसीएल सीएमडी ने हजारीबाग कोयला क्षेत्र के झारखंड उत्खनन परियोजना के पीओ एलके राय को परियोजना विस्तार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने के साथ साथ झारखंड परियोजना को बड़ा माइंस बनाने की बात कही।

वहीं दौरे के क्रम में उन्होंने तापिन साउथ परियोजना के पीओ एमके पांडेय, तापीन नॉर्थ परियोजना के पीओ आरएन सिंह, परेज पूर्वी परियोजना के पीओ संजय सिंह, केदला उत्खनन परियोजना के पीओ एसके त्रिवेदी से वितिय वर्ष 2025-26 में मिले कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी पीओ से कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में हर संभव मदत करने की बात कही। मौके पर जीएम हजारीबाग क्षेत्र सत्यजीत कुमार, जीएम ऑपरेशन राजीव हुई, जीएम पीएंडपी आलोक सिंह, एसओ एक्सवेशन राकेश रंजन, एएसओ प्रमोद कुमार, एरिया सर्वे ऑफिसर दिनेश प्रसाद, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी डॉ आरके बिमल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।