मांडू में तेज आंधी पानी से जनजीवन अस्त व्यस्त
मांडू में शुक्रवार को बेमौसम बारिश और तेज आंधी तूफान से जनजीवन प्रभावित हुआ। बारिश से गर्मी में राहत मिली, लेकिन आंधी में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए। शादी समारोह के टेंट भी तहस नहस हो गए, जिससे...

मांडू, निज प्रतिनिधि। बेमौसम बारिश और तेज आंधी तूफान से शुक्रवार को थाना क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। जहां बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं तेज आंधी पानी से क्षेत्र में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। प्रखंड मुख्यालय का लोहे का गेट, बीडीओ आवास में पेड़, परिसर में लगे लोहे के खंभे बैनर, मांडू चट्टी में मुसरत जहां का घर का छपर, मांडू वन विभाग कार्यालय परिसर में बिजली का खंभा और पेड़ समेत कई गांव में घर का छपर, पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। वही शादी समारोह में लगे टेंट को तहस नहस कर दिया।
इस बिन मौसम बरसात और आंधी में किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।