आतंकी घटना का देश की सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब: कहकशां
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर सभागार में

बलरामपुर, संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर सभागार में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा के माध्यम से पहलगाम में आतंकी हमले के शिकार हुए पर्यटकों को दो मिनट का मन रखकर उनकी आत्मा के शांति की प्रार्थना की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष कहकशा फिरोज ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने जो कायराना हरकत करते हुए पर्यटकों की हत्या की है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। देश के प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व गृहमंत्री ने आतंकवादियों को मुंह तोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। जिन बहनों का आतंकवादियों ने सिंदूर मिटाया था आज देश के सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से बदला लेते हुए आतंकवादियों को घर में घुसकर मार गिराया है, यह देश के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।
अध्यक्ष प्रतिनिधि अदनान फिरोज ने आतंकवादी घटना की निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व रक्षा मंत्री के त्वरित निर्णय की जितनी भी सराहना की जाए कम है। श्रद्धांजलि सभा के बाद बोर्ड बैठक में कई मुद्दों पर अध्यक्ष ने चर्चा करते हुए लंबे समय से एक ही पटल पर कार्य कर रहे पटल सहायकों के कार्यों का परिवर्तन किया है। बैठक में भीषण गर्मी को देखते हुए जगह-जगह पर जलापूर्ति नगर में व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया। वर्ष 2025 में सेवानिवृत्त हुए नगर पंचायत कर्मचारी मोही के उत्कृष्ट कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित कर विदाई दी गई। कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी प्रवीण दुबे ने अन्य विकास कार्यों की चर्चा करते हुए विस्तार से रणनीति बनाई। इस दौरान तौकीरुल हसन, विवेक कुमार, आसिफ, निजामुद्दीन, मीना कुमारी, परवीन, आशा देवी, पुनीता सोनी, मोहम्मद शकील, सबीहा खातून आदि सभासद तथा पटल सहायक गौरव श्रीवास्तव व विनय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।