Health Service Review in Hospitals Amid Tensions Between India and Pakistan अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर की गई समीक्षा, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsHealth Service Review in Hospitals Amid Tensions Between India and Pakistan

अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर की गई समीक्षा

अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर की गई समीक्षाअस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर की गई समीक्षाअस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर की गई समीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 10 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर की गई समीक्षा

अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर की गई समीक्षा अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवा को लेकर की गई समीक्षा जरूरत के हिसाब से दवा व अन्य जरूरी सामानों की डिमांड करने के दिए निर्देश सीएस ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक खगड़िया, नगर संवाददाता भारत पाक के बीच युद्ध की स्थिति में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति सबसे बेहतर होना जरूरी है। इसके लिए राज्य स्तर पर भी वर्चुअल बैठक के माध्यम से सीएस को निर्देश जारी किए जा चुके हैं। वहीं जिले में स्वास्थ्य सेवा, उपलब्ध संसाधनों की समीक्षा शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ रमेन्द्र कुमार ने वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से किया।

बताया जा रहा है कि सीएस ने जिले के सभी पीएचसी प्रभारी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक व अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में इमरजेंसी की स्थिति से निबटने के लिए दवाओं की उपलब्धता, ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता, पीएसए प्लांट के संचालन, बेडों की संख्या, व्हील चेयर व स्ट्रेचर की संख्या, वार्डों में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही आईवी स्टैंड, कैनुला, पानी, बैंडेज,रूई आदि के बारे में समीक्षा की। वहीं निर्देश दिया कि पर्याप्त मात्रा में स्टॉक कर लें। जरूरत हो तो जिलास्तर से डिमांड कर सकते हैं। सदर अस्पताल में कंट्रोल रूम की होगी स्थापना खगड़िया, नगर संवाददाता भारत पाक के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल में जल्द ही कंट्रोल रूम की स्थापना की जाएगी। इसके लिए तैयारी की जा रही है।कंट्रोल रूम की स्थापना होने से जरूरत मंद फोन कर स्वास्थ्य सेवा के बारे मेंआवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पुलिसकर्मियों का छुट्टियां रद्द: एसपी खगड़िया, नगर संवाददाता जिले में पदस्थापित सभी पुलिसकर्मियों क ी छुट्टियां को रद्द कर दिया गया है। एसपी राकेश कुमार ने बताया कि राज्यस्तर पर मिले गाइडलाइन के हिसाब से सभी छुट्टियां रद्द कर दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस पूरी तरह से चौकस है। वहीं जिले के थानाध्यक्षों को पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा संदिग्धों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। खगड़िया स्टेशन पर दोपहर में यात्रियों की संख्या दिखी कम आरक्षण काउंटर पर कर्मी रहे तैनात, टिकट कराने के लिए लोग दिखे नदारद अमृतसर से पूर्णिया कोट जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस यात्रियों से खचाखच भरी पहंुची खगड़िया। निज प्रतिनिधि स्टेशन परिसर स्थित आरक्षण काउंटर रहा खाली-खाली: दोपहर बाद 2 बजकर 30 मिनट पर जब खगड़िया रेलवे स्टेशन परिसर स्थित आरक्षण टिकट काउंटर पहंुचे तो एक भी यात्री टिकट के लिए काउंटर पर नहीं दिखे। एक टिकट काउंटर खुला था। काउंटर के अंदर कर्मी डयूटी पर मुश्तैद थे। वे टिकट कटाने आने के लिए लोगों के काउंटर पर आने का इंतजार कर रहे थे। पहले शि़फ्ट बाद दूसरा शिफ्ट शुरू हुआ था। इस वक्त तक एक भी यात्री टिकट के लिए काउंटर तक नहीं आए। 2 बजकर 35 मिनट तक भी एक भी लोग काउंटर के पास नहीं आए। पूरा काउंटर खाली-खाली ही सूना पड़ा रहा। टिकट काउंटर पर कर्मी कर्मी से पूछने पर कहा कि इधर से जाने वाले रेल यात्रियों की संख्या में कुछ कमी देखी जा रही है। टिकट वापसी पर कहा कि अभी तक उनके काउंटर पर एक भी टिकट के लिए नहीं पहंुचा ना ही टिकट वापसी के लिए ही आया है। इधर खगड़िया रेलवे स्टेशन पर 2 बजकर 40 मिनट पर एक टीईटी यात्रियों की टिकट जांच कर रहे थे। पूछने पर कहा कि दिल्ली जाने वाली अवध असम व महानंदा में भीड़ कम चल देखी जा रही है। दूसरे प्रदेश से आने वाले रेल यात्रियों की भीड़ है। यह शिडयूल भीड़ के रूप में देखा जा रहा है। फोटो: 18 कैप्शन: शुक्रवार को खगड़िया के आरक्षण टिकट काउंटर पर दिखा खाली-खाली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।