pakistan attack on himachal pradesh missile part found in field distrivt on alert पाकिस्तान के निशाने पर हिमाचल प्रदेश!, ऊना में मिला मिसाइल का टुकड़ा, जिले में हाई अलर्ट, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़pakistan attack on himachal pradesh missile part found in field distrivt on alert

पाकिस्तान के निशाने पर हिमाचल प्रदेश!, ऊना में मिला मिसाइल का टुकड़ा, जिले में हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के बाद अब हिमाचल प्रदेश भी संभावित आतंकी खतरे के निशाने पर है। पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच राज्य के ऊना जिले में एक खेत में मिसाइल का टुकड़ा मिलने से सनसनी फैल गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, ऊनाSat, 10 May 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के निशाने पर हिमाचल प्रदेश!, ऊना में मिला मिसाइल का टुकड़ा, जिले में हाई अलर्ट

जम्मू-कश्मीर के बाद अब हिमाचल प्रदेश भी संभावित आतंकी खतरे के निशाने पर है। पाकिस्तान के साथ चल रहे संघर्ष के बीच राज्य के ऊना जिले में एक खेत में मिसाइल का टुकड़ा मिलने से सनसनी फैल गई है। यह टुकड़ा चिंतपूर्णी क्षेत्र के पिरथीपुर-जोड़बड़ मार्ग पर स्थित बेहड़ भटेड़ गांव में एक मंदिर के पास खेत में ग्रामीणों को मिला। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार आधी रात के बाद करीब डेढ़ बजे खेत में तेज आवाज सुनाई दी थी। शनिवार सुबह जब ग्रामीण खेतों में पहुंचे तो उन्होंने वहां मिसाइल जैसा एक बड़ा धातु का टुकड़ा देखा। इसके बाद तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

प्रारंभिक जांच के अनुसार यह टुकड़ा किसी मिसाइल का हो सकता है जो हवा में डिफ्यूज होने के बाद इस इलाके में गिरा। हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है लेकिन स्थानीय लोगों में भारी दहशत का माहौल है।

एयर डिफेंस ने किया मिसाइल को नाकाम

सूत्रों के अनुसार आशंका है कि यह पाकिस्तान की ओर से भारत पर संभावित मिसाइल हमले की कोशिश हो सकती है, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने समय रहते हवा में ही निष्क्रिय कर दिया हो। इसके बाद उसका यह टुकड़ा गिरा हो। इस आशंका की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

डीसी बोले- मिसाइल निष्क्रिय, विशेषज्ञ कर रहे जांच

ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर सुरक्षा बलों और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। मौके से बरामद मिसाइल का टुकड़ा निष्क्रिय है और इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। फिलहाल विशेषज्ञों की टीम इसकी विस्तृत जांच कर रही है।

राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, कई शहरों के लिए रात की बस सेवाएं बंद

पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के मद्देनज़र हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। हिमाचल प्रदेश की सीमा पंजाब और जम्मू-कश्मीर से लगती है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। राज्य सरकार ने पंजाब, जम्मू, कटरा और पठानकोट की ओर जाने वाली बस सेवाएं रात के समय बंद करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि दिन में बस सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं।

ऊना जिला प्रशासन ने एहतियातन शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी थी। वहीं शनिवार को पहले से ही शासकीय अवकाश होने के चलते सरकारी दफ्तर बंद हैं। जिले के कुछ संवेदनशील इलाकों में शुक्रवार रात ब्लैकआउट भी रखा गया ताकि किसी संभावित खतरे से निपटा जा सके।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।