Untitled Another nefarious act of Pakistan failed BSF destroyed terrorist launch pad VIDEO पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश नाकाम, BSF ने आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह- VIDEO, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsUntitled Another nefarious act of Pakistan failed BSF destroyed terrorist launch pad VIDEO

पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश नाकाम, BSF ने आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह- VIDEO

बीएसएफ ने अखनूर क्षेत्र के सामने सियालकोट जिले के लूनी में स्थित आतंकवादी ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत की संप्रभुता की रक्षा का हमारा संकल्प अडिग है। ’’

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की एक और नापाक कोशिश नाकाम, BSF ने आतंकी लॉन्च पैड को किया तबाह- VIDEO

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकतों को फिर से नाकाम कर दिया। पाक की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के जवाब में जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में स्थित एक आतंकवादी ठिकाने को ‘‘पूरी तरह से नष्ट’’ कर दिया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आतंकवादी ठिकाना पाकिस्तान में सियालकोट जिले के लूनी में था।

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात नौ बजे से जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की जिसके बाद लूनी में आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा।

बीएसएफ ने अखनूर क्षेत्र के सामने सियालकोट जिले के लूनी में स्थित आतंकवादी ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत की संप्रभुता की रक्षा का हमारा संकल्प अडिग है। ’’

भारतीय सेना ने अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट किए

इससे पहले भारतीय सेना ने शनिवार को अमृतसर की खासा छावनी में उड़ रहे पाकिस्तानी ड्रोन नष्ट कर दिए और पाकिस्तान को भारत की संप्रभुता का उल्लंघन न करने की चेतावनी दी। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘पाकिस्तान हमारी पश्चिमी सीमाओं पर ड्रोन और अन्य हथियारों से लगातार हमले कर रहा है।’’ बयान में कहा गया, ‘‘ऐसी ही एक घटना में, आज सुबह लगभग पांच बजे अमृतसर की खासा छावनी में दुश्मन के कई ड्रोन उड़ते देखे गए जो हथियारों से लैस थे। हमारी वायु रक्षा इकाइयों ने दुश्मन के ड्रोन के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की और उन्हें नष्ट कर दिया।’’

सेना ने कहा, ‘‘भारत की संप्रभुता का उल्लंघन करने और भारतीय नागरिकों को खतरे में डालने का पाकिस्तान का प्रयास अस्वीकार्य है।’’ सेना ने कहा कि वह दुश्मन के मंसूबों को नाकाम कर देगी।