जम्मू के आपशंभू मंदिर के पास पाकिस्तान का हमला, CM उमर अब्दुल्ला मौके पर पहुंचे
India Pakistan tension: जम्मू के आपशंभू मंदिर के पास पाकिस्तान ने हमला किया है। इस हमले के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है। मुख्यमंत्री अब्दुल्ला भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

जम्मू के प्रसिद्ध आप शंभू मंदिर को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की तरफ से हमला किया गया था। हालांकि यह हमला मंदिर के पास एक इमारत को जाकर लगा है। हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। हमले के तुरंत बाद ही एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन ने वहां पहुंच कर माहौल का जायजा लिया। फिलहाल जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी घटनास्थल का जायजा लेने के लिए पहुंच चुके हैं।
इसके अलावा वहां पर एसडीआरएफ की टीमें पहले ही पहुंच चुकी हैं। स्थानीय प्रशासन के मुताबिक वहां पर किसी भी नागरिक के मारे जाने की खबर नहीं है। मंदिर के पास मौजूद एक मकान के ऊपर यह हमला हुआ है।
अपडेट की जा रही है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।