Violent Clash at CHC Accused Attack Each Other During Medical Examination in Bulandshahr बुलंदशहर : मेडिकल के दौरान सीएचसी से आरोपी फरार, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsViolent Clash at CHC Accused Attack Each Other During Medical Examination in Bulandshahr

बुलंदशहर : मेडिकल के दौरान सीएचसी से आरोपी फरार

Bulandsehar News - बुलंदशहर में झगड़े के आरोपी मेडिकल परीक्षण के दौरान सीएचसी में आपस में भिड़ गए। आरोपियों ने इन्सट्रूमेंट और कैंची से एक-दूसरे पर वार किया, जिससे कई लोग घायल हो गए। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। हेड...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSat, 10 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
बुलंदशहर : मेडिकल के दौरान सीएचसी से आरोपी फरार

बुलंदशहर। गुलावठी थाने से पुलिसकर्मियों के साथ मेडिकल कराने सीएचसी आए झगड़े के आरोपी परिसर में ही आपस में भिड़ गए। यहां तक कि आरोपियों ने सीएचसी में रखे इन्सट्रूमेंट, कैंची आदि से भी एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया। मौके पर फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से फरार हो गया। मेडिकल कराने गये हेड कांस्टेबल ने थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के ग्राम नत्थूगढ़ी में नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में आपस में झगड़ा हुआ था। इसमें एक पक्ष के नवीन पुत्र अशोक कुमार, राजकुमार पुत्र जीत सिंह, अशोक कुमार पुत्र जीत सिंह, अंकित पुत्र राजकुमार तथा दूसरे पक्ष के अजय बोस पुत्र सत्यवीर सिंह, संजीव पुत्र सत्यपाल, राजीव पुत्र सत्यपाल, अनन्त पुत्र सन्दीप, चन्द्रबोस पुत्र सत्यवीर सिंह, प्रीत उर्फ छोटे पुत्र संदीप, दीपक पुत्र रामपाल सिंह आदि थे।

मामला थाना पहुंचा तो तीन पुलिसकर्मी आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराने के लिए सीएचसी गुलावठी ले गये थे। आरोप है कि सीएचसी में पहुंचते ही दोनों पक्षों के आरोपी आपस में गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देने लगे। एक-दूसरे के साथ मारपीट कर मरने मारने पर उतारू हो गये। आरोपियों ने सीएचसी में रखे इन्सट्रूमेंट, कैंची आदि से भी एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से वार करना शुरू कर दिया जिसमें कई लोग लहूलुहान हो गये। दोनों पक्षों द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डाली गई। इसी दौरान अंकित पुत्र राजकुमार मौके का फायदा उठाकर सीएचसी से भाग गया। घटना की जानकारी थाने में दी गई जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा। थाने पर हेड कांस्टेबल सुनील शर्मा ने 11 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी की है। पुलिस फरार आरोपी को पकड़ने के प्रयास में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।