सड़क पर अतिक्रमण, बाजारों में जाम से राहगीर परेशानी
Sambhal News - शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है, जिससे आमजन को भारी परेशानी हो रही है। नगर पालिका और पुलिस प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि,...

शहर के मुख्य बाजारों में दुकानदारों द्वारा फिर से सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण करने से आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है, जबकि नगर पालिका और पुलिस प्रशासन इस पर ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। छह माह पहले नगर पालिका द्वारा चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के बाद कुछ समय तक सुधार जरूर दिखा, लेकिन अब हालात पहले से भी बदतर हो गए हैं। बैंक रोड, बड़ा बाजार, घंटाघर, पसटा बाजार, फड़याई बाजार, पुरानी पैठ और बिसौली गेट जैसे प्रमुख बाजारों में सड़कों पर फैले अतिक्रमण से रास्ता चलना दूभर हो गया है।
ई-रिक्शों की बेतरतीब बढ़ती संख्या और बाजारों में वनवे व्यवस्था के अभाव ने जाम की समस्या को और विकराल बना दिया है। छोटे-छोटे गलियों और संकरे बाजारों में ई-रिक्शा धड़ल्ले से चलते हैं, जिससे अक्सर जाम लग जाता है। नगर पालिका अधिकारी धर्मराज राम ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर चिन्हित स्थानों पर जल्द ही पुलिस के सहयोग से सख्त अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाजारों में सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगरपालिका और पुलिस एकजुट होकर कार्रवाई करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।