Gorakhpur Councillor Lali Gupta Raises Concerns Over Water Supply and Sanitation Issues वार्ड पार्षद ने सीएम से की वार्ड समस्याओं के निस्तारण की मांग, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Councillor Lali Gupta Raises Concerns Over Water Supply and Sanitation Issues

वार्ड पार्षद ने सीएम से की वार्ड समस्याओं के निस्तारण की मांग

Gorakhpur News - गोरखपुर के वार्ड नंबर 69 की पार्षद लाली गुप्ता ने शुद्ध पेयजल, प्रकाश प्रबंध और अन्य समस्याओं के लिए निगम प्रशासन से बार-बार शिकायत की है, लेकिन समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से भी शिकायत...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 10 May 2025 08:38 AM
share Share
Follow Us on
वार्ड पार्षद ने सीएम से की वार्ड समस्याओं के निस्तारण की मांग

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। महानगर के वार्ड नंबर 69 श्रीराम चौक की पार्षद लाली गुप्ता ने वार्ड में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, प्रकाश प्रबंध, वार्ड से सटे रेगुलेटर से जुड़ी कई समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं, जिनके संबंध में बार-बार निगम प्रशासन से आग्रह करने के बाद भी उनका निस्तारण नहीं हो पा रहा है। अगल-बगल के सभी वार्डों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की है। वार्ड से निर्दल पार्षद लाली गुप्ता का कहना है कि वार्ड में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में बदबू आने के साथ ही बालू आ रहा है।

समय से नालों की सफाई नहीं होने और सिल्ट नहीं निकाले जाने के कारण नाले व नालियों में गंदगी बनी हुई है। आशंका है कि पेयजल आपूर्ति की लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से गंदा पानी चला आ रहा है। कई बार शिकायत के बाद इस समस्या की सुनवाई नहीं हुई। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि सभी वार्डो में समान भाव से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। पार्षद की शिकायतों का संज्ञान लेकर निरीक्षण कर समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।