Municipality Launches Anti-Mosquito Campaign to Combat Diseases शहर में पालिका ने चलाया फॉगिंग व सफाई अभियान, ईओ ने किया निरीक्षण, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMunicipality Launches Anti-Mosquito Campaign to Combat Diseases

शहर में पालिका ने चलाया फॉगिंग व सफाई अभियान, ईओ ने किया निरीक्षण

Sambhal News - नगर पालिका प्रशासन ने मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए अभियान चलाया। अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने मोहल्लों में फॉगिंग, एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव और नालियों की सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 10 May 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
शहर में पालिका ने चलाया फॉगिंग व सफाई अभियान, ईओ ने किया निरीक्षण

शहर में मच्छरों से फैल रही बीमारियों पर नियंत्रण पाने के लिए नगर पालिका प्रशासन ने शुक्रवार को अभियान चलाया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी के नेतृत्व में विभिन्न मोहल्लों में फॉगिंग, एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव और नाले-नालियों की सफाई कराई गई। अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी ने शुक्रवार सुबह स्वयं फील्ड में उतरकर अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका की टीम को निर्देश दिए कि किसी भी क्षेत्र में जलभरवा न होने पाए और नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने विशेष रूप से उन इलाकों पर ध्यान केंद्रित करने को कहा जहां मच्छरों की संख्या अधिक देखी जा रही है।

बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और अन्य मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में एहतियात के तौर पर यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वे अपने आस-पास सफाई रखें, पानी जमा न होने दें और अगर कहीं जलभराव हो रहा है। तो तुरंत नगर पालिका को सूचना दें। नगर पालिका की टीम ने शहर के विभिन्न हिस्सों में घर-घर जाकर एंटी लार्वा दवाओं का छिड़काव किया और नालियों की गहराई से सफाई की। इसके अलावा फॉगिंग मशीनों के जरिए कई इलाकों में धुंआ छोड़ा गया। जिससे मच्छरों की आबादी में कमी लाई जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।