Jammu Kashmir Lieutenant Governor in Uri How is the joshTurkish drone used Pakistani attack पाकिस्तानी हमले में तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल, दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच सायरन वाली तैयारी; टॉप-5, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsJammu Kashmir Lieutenant Governor in Uri How is the joshTurkish drone used Pakistani attack

पाकिस्तानी हमले में तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल, दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच सायरन वाली तैयारी; टॉप-5

पाकिस्तान की ओर से LoC पर स्कूलों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, 'पाकिस्तान की ओर से दागा गया गोला स्कूल के दो छात्रों के घर पर लगा, जिन्होंने दुर्भाग्य से अपनी जान गंवा दी।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी हमले में तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल, दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच सायरन वाली तैयारी; टॉप-5

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से कल रात नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया। सुबह होते ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मुलाकात करने और जमीनी हालात की समीक्षा करने उरी पहुंच गए। शुक्रवार को उन्होंने उरी का दौरा किया और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। वहीं, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान से एक-दूसरे पर हमले रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं। आखिर इन बच्चों और महिलाओं का क्या कसूर है? महबूबा ने कहा, 'पुलवामा हो या पहलगाम हो, ये हादसे याद दिलाते हैं कि कैसे हमारा मुल्क तबाही के रास्ते पर पहुंचा।' लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़ें शुक्रवार की टॉप-5 न्यूज...

पाकिस्तानी हमले में तुर्की के ड्रोन का इस्तेमाल, खुफिया जानकारी लेना था मकसद

पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ कल रात कई भड़काऊ और आक्रामक कार्रवाइयां की गईं। इस दौरान भारतीय शहरों और नागरिक बुनियादी ढांचे के अलावा सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर के हथियारों से भी गोलीबारी की।' पढ़ें पूरी खबर...

जम्मू-कश्मीर के उरी पहुंचे उपराज्यपाल, जवानों से बोले- हाउ इज द जोश

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से कल रात नागरिक इलाकों को निशाना बनाया गया। सुबह होते ही उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुरक्षा बलों से मुलाकात करने और जमीनी हालात की समीक्षा करने उरी पहुंच गए। शुक्रवार को उन्होंने उरी का दौरा किया और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। एलजी मनोज सिन्हा ने उरी में सेना के जवानों से काफी गर्मजोशी से मिले और उनसे पूछा, 'हाउ इज द जोश?' पढ़ें पूरी खबर...

हिसाब बराबर कर दिया तो हमले रोक दो, मासूम लोग मारे जा रहे: महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत और पाकिस्तान से एक-दूसरे पर हमले रोकने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में मासूम बच्चे मारे जा रहे हैं। आखिर इन बच्चों और महिलाओं का क्या कसूर है? महबूबा ने कहा, 'पुलवामा हो या पहलगाम हो, ये हादसे याद दिलाते हैं कि कैसे हमारा मुल्क तबाही के रास्ते पर पहुंचा।' पढ़ें पूरी खबर...

कायर पाक ने भारत के जवाबी हमले से बचने के लिए नागरिक विमानों को बनाया था ढाल

गुरुवार की शाम देश की पश्चिमी सीमा पर लंबे समय तक ड्रोन और मिसाइलों से पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले पर विदेश मंत्रालय ने आज प्रेस कॉन्फ्रेन्स की। इसमें सेना की तरफ से आज भी कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार को पाकिस्तान ने इस कायराना हरकत के लिए नागरिक विमानों को ढाल बनाया था। पढ़ें पूरी खबर...

दिल्ली में हाई अलर्ट के बीच सायरन वाली तैयारी; मंत्री बोले- ब्लैकआउट के समय…

भारत पाकिस्तान के बीच जंग वाले हालातों के मद्देनजर दिल्ली में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली की ऐतिहासिक जगहों के साथ मेट्रो स्टेशन, बाजारों और पार्कों जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर भी अतिरिक्त जवान तैनात किए गए है। इस बीच दिल्ली में सायरन लगाने की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। पढ़ें पूरी खबर...