Progress Review Meeting on PM Surya House Free Electricity Scheme तेजी से पूर्ण करें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsProgress Review Meeting on PM Surya House Free Electricity Scheme

तेजी से पूर्ण करें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य

Orai News - उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त तेजी से पूर्ण करें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:21 AM
share Share
Follow Us on
तेजी से पूर्ण करें पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लक्ष्य

उरई। डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत जनपद में 12 हजार घरों में सोलर पावर प्लांट लगाए जाने का लक्ष्य है। अब तक 663 सूर्य घरों में में नेट मीटरिंग का कार्य पूर्ण हुआ है। इस पर जिलाधिकारी ने सीडीओ,डीपीआरओ प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय/ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,समस्त उपजिलाधिकारी एवं पीओ नेडा को व्यक्तिगत रुचि लेकर सभी ग्राम प्रधानों, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी के साथ बैठक कर पीएम सूर्यघर का लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्रत्येक ग्राम पंचायत वार ग्राम प्रधान के माध्यम से 20 व्यक्ति प्रति ग्राम पंचायत, तथा 10 लाभार्थी प्रति वार्ड चिन्हत कर मई माह में ही शत प्रतिशत कार्यवाही कर उपलब्धि सुनिश्चित कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना ग्रामीण व शहरी आमजन को स्वच्छ और सस्ती ऊर्जा उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, जिसे समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाना आवश्यक है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह गांवों में जाकर ग्राम प्रधानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर पात्र लाभार्थियों को चिन्हित करें और उनका लाभ सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।