Police Arrest Five Robbers Who Stole 25 Lakhs Worth of Jewelry in Gorakhpur सर्राफा कर्मी ने साथियों संग की थी 25 लाख के गहनों की लूट, पांच गिरफ्तार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsPolice Arrest Five Robbers Who Stole 25 Lakhs Worth of Jewelry in Gorakhpur

सर्राफा कर्मी ने साथियों संग की थी 25 लाख के गहनों की लूट, पांच गिरफ्तार

Gorakhpur News - गोरखपुर में हॉलमार्किंग फर्म के कर्मचारी से 25 लाख रुपये के गहने लूटने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक आरोपित पहले सर्राफा की दुकान पर काम कर चुका था और उसने अपने साथियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 10 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
सर्राफा कर्मी ने साथियों संग की थी 25 लाख के गहनों की लूट, पांच गिरफ्तार

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हॉलमार्किंग फर्म के कर्मचारी से लूट करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए 25 लाख रुपये के गहने और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी को बरामद कर लिया। इनमें से एक आरोपित पहले सर्राफा की दुकान पर काम करता था और उसने ही अपने साथियों संग मिलकर साजिश रची थी। उसे मालूम था कि कितने बजे हॉलमार्किंग कर्मी गहने लेने बाजार में आते हैं। इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ रेकी और फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना का 36 घंटे के भीतर पर्दाफाश करते हुए सौ फीसदी रिकवरी कर ली है।

आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजघाट के बर्फखाना निवासी करन चौधरी, घंटाघर निवासी आदित्य शर्मा, शाहमारुफ निवासी अनुज शर्मा, सरफराज आलम उर्फ नदीम, छोटेकाजीपुर निवासी रजतन कुमार के रूप में हुई है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी व सीओ कोतवाली ओंकार नाथ तिवारी ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाशों के बारे में जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सूरज हॉलमार्किंग सेंटर के राजकुमार वर्मा ने केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फर्म है। जहां जेवरों की हॉलमार्किंग का कार्य होता है। हॉलमार्किंग का कार्य ज्वेलर से गहने एकत्रित करके स्टाफ से कराया जाता है। बुधवार को रोज की तरह स्टाफ ज्वेलर के फोन पर बुलाने पर जेवर लेने गया। स्टाफ ने हरवंश गली स्थित ज्वेलर से 92.350 ग्राम, चौधरी गली में दो ज्वेलर से 71.250 और 93.280 ग्राम वजन के गहने लिए। स्टाफ समीर कुशवाहा गहने झोले में लेकर बसन्तपुर चौकी, मछली गली से निकला ही था कि तीन बाइक आए से पांच लोगों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया। और गहने वाला झोला लेकर तत्काल फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर सीसी टीवी कैमरों को खंगाला और फिर सर्विलांस की मदद से आरोपितों को दबोच लिया है। एसपी ने बताया कि करन चौधरी एक सर्राफा की दुकान पर काम कर चुका है और उसी ने साजिश रची थी। सभी ने पहली बार वारदात की है। लूट के बाद चले गए थे नेपाल घूमने आरोपितों ने लूट की वारदात करने के बाद एक सोनार को गहने बेचकर रुपये ले लिए थे। उस रकम को लेकर सभी नेपाल घूमने चले गए थे। इधर, क्योंकि शुरुआत में ही पुलिस ने घटना को संदिग्ध मान लिया था, इस वजह से वह सब बेफिक्र होकर गोरखपुर चले आए। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।