जनसुनवाई के पैमाने पर थानेदारी, हर वारदात से अपडेट रहेंगे सीओ
Gorakhpur News - गोरखपुर में एसएसपी राज करन नैय्यर ने थानेदारों को निर्देश दिया कि वे सभी शिकायतें खुद सुनें और जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर भी जोर दिया, ताकि...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। थाने पर जनसुनवाई अधिकारी के रूप में किसी एसएसआई को बैठाकर थानेदार इससे खुद को मुक्त नहीं कर पाएंगे। उन्हें सभी शिकायतें खुद सुननी पड़ेंगी। यही नहीं थाने से एसएसपी कार्यालय में आने वाली शिकायतें थानेदार की कार्य क्षमता को बताएंगी। इसे से तय होगा कि उनकी थानेदारी रहेगी या फिर किसी और को मौका दिया जाएगा। दूसरी ओर सीओ भी अब हर घटना से खुद को अपडेट रखेंगे। ऐसा नहीं कि एसएसपी जब उनसे जानकारी मांगे तब वह बगले झांकते नजर आएं। थाने की व्यवस्था कारखास से नहीं चलेगी। सभी पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। एसएसपी राज करन नैय्यर ने कहा कि वह किसी पुलिसकर्मी से उनके इलाके बारे में जानकारी कर सकते हैं।
शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी राज करन नैय्यर का पहला दिन था। उन्होंने सबसे पहले पुलिस आफिस के सभी कार्यालयों का निरीक्षण कर कामकाज के बारे में जानकारी ली। उसके बाद जनसुनवाई में सभी फरियादियों से मुलाकात की। उन्होंने यह जानने का प्रयास किया कि किस थाने से कितनी और किस तरह की समस्याएं आती हैं। इससे पूर्व गुरुवार की देर रात तक एसएसपी ने जिले के सभी थानेदारों और सीओ और एसपी, एडिशनल एसपी के साथ मीटिंग की। बात जनसुनवाई से शुरू हुई तो एम्स थानेदार की स्थिति जनसुनवाई में सबसे खराब होने पर उन्हें डांट पड़ी। एसएसपी ने सभी थानेदारों से कहा कि जनसुनवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भूमि संबंधी विवाद को थाना समाधान दिवस पर इकट्ठा कर सुनने और उसी दौरान लेखपाल को लेकर निस्तारण करने पर भी जोर दिया। एसएसपी ने सम्पत्ति से जुड़े पुराने मामलों के वेरीफिकेशन का निर्देश दिया। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार पर जोर एसएसपी ने मीटिंग के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार पर भी जोर दिया। उन्होंने एसपी ट्रैफिक के साथ ही सभी थानेदारों को यह बताने का प्रयास किया कि ट्रैफिक व्यवस्था से हर शहरी जुड़ा होता है ऐसे में जब वह बाजार निकले या आफिस जाए तो उसे सुकून महसूस होना चाहिए। ऐसा नहीं कि ट्रैफिक में फंसने के बाद वह शहर में निकलने से बचने का प्रयास करे। उन्होंने इस दिशा में जो भी करना पड़े वह करने पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।