From Baramulla to Kutch Pak drone attacks in 26 cities of 3 states see full list बारामूला से कच्छ तक, 3 राज्यों के 26 शहरों में पाक का ड्रोन अटैक; देखें लिस्ट, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsFrom Baramulla to Kutch Pak drone attacks in 26 cities of 3 states see full list

बारामूला से कच्छ तक, 3 राज्यों के 26 शहरों में पाक का ड्रोन अटैक; देखें लिस्ट

पाकिस्तान की तरफ से एलओसी और इंटरनेशनल बॉर्डर के पास ड्रोन भेजने की साजिशें थमने का नाम नहीं ले रहीं। मगर भारत ने कड़ा जवाब देते हुए इन ड्रोन को तबाह कर दिया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
बारामूला से कच्छ तक, 3 राज्यों के 26 शहरों में पाक का ड्रोन अटैक; देखें लिस्ट

पाकिस्तान एक बार फिर अपनी नापाक हरकतों पर उतर आया है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पाकिस्तान से भेजे गए ड्रोन 26 अलग-अलग जगहों पर देखे गए हैं, जिनमें कुछ ड्रोन हथियारों से लैस भी थे। ये ड्रोन जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब राजस्थान और गुजरात तक इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के इलाकों में नजर आए।

सबसे चौंकाने वाली घटना पंजाब के फिरोजपुर में हुई, जहां एक सशस्त्र ड्रोन ने आम नागरिकों के इलाके को निशाना बनाया और एक स्थानीय परिवार के कई सदस्य घायल हो गए। घायलों का इलाज कराया गया है। सेना सूत्रों के मुताबिक, खासतौर पर जम्मू सेक्टर में पाकिस्तान की इन हरकतों के जवाब में भारतीय सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। रक्षा मंत्रालय की तरफ से उन शहरों की लिस्ट दी गई है जहां पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को नाकाम किया गया।

यहां देखें रक्षा मंत्रालायल का ट्वीट

सीमा पर हाई अलर्ट है और हर एक ड्रोन मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। भारतीय सेना आधुनिक काउंटर-ड्रोन सिस्टम्स की मदद से इन हवाई खतरों को तुरंत पहचानकर नेस्तनाबूद कर रही है।

ये भी पढ़ें:फिरोजपुर के गांव में ड्रोन हमला, जल रही थी लाइट; करतारपुर कॉरिडोर के पास धमाका
ये भी पढ़ें:जम्मू से जैसलमेर तक ब्लैकआउट, सायरन और धमाके; रात होते फिर नापाक हरकत
ये भी पढ़ें:जम्मू समेत कई शहरों में PAK हमले की कोशिश नाकाम, भारत ने मार गिराए ड्रोन

भारत ने पाक की हरकतों को किया नाकाम

रक्षा मंत्रालय ने साफ किया है कि हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है और जहां जरूरत हो रही है, वहां तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों को घरों में रहने और अनावश्यक आवाजाही से बचने की सलाह दी गई है। पाकिस्तान की ये कोशिशें दिखाती हैं कि वो अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा और सीमा पार घुसपैठ करने में जुटा है। लेकिन भारत भी अब हर मोर्चे पर तैयार है और दुश्मन को माकूल जवाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।