एसपी ने जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी लोगों की समस्याएं
शिवहर पुलिस ने 'आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत अदौरी बाजार पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, जिनमें नल जल की अनियमितता, लाइसेंसी गन की रिलीज,...

पुरनहिया। शिवहर पुलिस द्वारा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को अदौरी बाजार पर किया गया। कार्यक्रम में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा को मुखिया समीर सौरभ ने बुके देकर स्वागत किया। एसपी ने आम लोगों के द्वारा दिये गये लिखित आवेदन व मौखिक समस्याओं को सुना। सबसे पहले ग्रामीण दुखन झा ने नल जल में अनियमितता व विजय कुमार सिंह ने विगत चुनाव के दौरान लाइसेंसी गन थाना मे जमा कराने के बाद अब तक रिलीज नहीं किए जाने एवं मध्य विद्यालय के पुराने भवन के नीलामी व उसके राशि का मुद्दा उठाया। प्रेमसागर सिंह ने सड़क का मुद्दा एवं शशि कुमार सिंह व अमरेंद्र कुमार सिंह ने मिट्टी खनन एवं मवेशियों द्वारा फसल बर्बाद करने सहित पेड़ काटने का मुद्दा उठाया।
एसपी ने लाइसेंसी गन की जांच कर तुरंत रिलीज करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया। साथ ही खनन के मुद्दे पर जिलाधिकारी से बात कर उचित निराकरण का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के दौरान एसपी ने लोगों से पुलिस के बारे मे फीड बैक लिया और कहा कि आप लोग आपस मे एकजुटता बनाए रखें और पुलिस को सहयोग करें। जिससे पुलिस अपना काम सही ढंग से शत प्रतिशत कर सके।साथ ही लोगों से नशाबंदी पूर्ण रूप से लागू हो इसको लेकर सहयोग करने की अपील की। इस दौरान लोगों से मिले सुझाव पर 112 गश्ती दल का क्षेत्र बढ़ाने का निर्देश दिया। कार्यक्रम मे एएसपी प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ सुशील कुमार, डीसीपी ट्रैफिक भाई भरत कुमार, थानाध्यक्ष प्रेमजीत सिंह के अलावे पंचायत समिति सदस्य ललन कुमार, मुरारी प्रसाद सिंह तथा श्री भगवान सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।