बंगाल व नेपाल से लाया गया था कोबरा का विष
रानीगंज में वन अधिकारियों ने कोबरा सांप के विष तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की। छिपी पहचान के तहत संपर्क करने के बाद, छह तस्करों को गिरफ्तार किया गया और दो किलो मेड इन फ्रांस विष बरामद किया गया।...

रानीगंज, एक संवाददाता। जिले के वन क्षेत्र के अधिकारियों व कर्मियों ने कोबरा सांप के विष तस्करों से खुद को उनके ही संगी बनकर संपर्क कर बड़ी सफलता हासिल की थी। वन कर्मियों ने जिले में पहली बार कोबरा सांप के विष से जुड़े छह तस्करों के साथ साथ दो किलो से अधिक मेड इन फ्रांस निर्मित विष बरामद करने में सफलता पायी है। एक वन कर्मी ने बताया कि पकड़ाये गए तस्करों से पूछताछ में पता चला है कि कोबरा का विष बंगाल और नेपाल से लाया गया था। फारबिसगंज में इसकी डीलिंग 40 लाख में होनी थी, फिर अगला पार्टी कोबरा विष को करोड़ो में बेचने वाला था।
इससे पहले छह तस्कर पकड़ लिए गए। रेंजर दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि बंगाल से नेपाल होते हुए नेपाल के रास्ते कोबरा बिष की तस्करी की जा रही थी। इसमें बंगाल के एक व्यक्ति की संलिप्तता की बात भी सामने आ रही है। हालांकि वन विभाग की टीम हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी है। पहचान छुपाकर पहले से संपर्क में थी वन विभाग की टीम: वन विभाग की टीम ने जिन छह तस्करों को गिरफ्तार किया है उनसे वन विभाग की राज्य स्तरीय टीम अपना पहचान छुपा कर संपर्क में थी। बुधवार को जैसे ही तस्करों से सम्पर्क हुआ, तुरंत टीम गठित किया गया। इसके बाद तीन बाइक से छह तस्कर फारबिसगंज के सुभाष चौक पहुंचे थे। इसके बाद पहले से मौके पर मौजूद वन कर्मियो व पदाधिकारियों की टीम ने सभी को दबोच लिया। एक वन्य कर्मी ने बताया कि पहले से ही कुछ स्थानीय लोगों के द्वारा कोबरा सांप के विष तस्करी को लेकर शिकायत किया गया था। इसके बाद वन क्षेत्र के अधिकारियों के द्वारा गठित टीम ने अपना परिचय छुपाकर तस्करों से संपर्क किया। इसके बाद जब तस्कर विष लेकर आये तो उन्हें दबोच लिया गया। पकड़ाये गए तस्करों से पूछताछ में बताया गया है कि ये कोबरा विष नेपाल व बंगाल से लाया करते थे। फारबिसगंज में किसी से 40 लाख रुपये में बात हुई थी। उसके बाद यह विष आगे 25 करोड़ में बिकने वाली थी उससे पहले तस्कर दबोच लिए गए। वन क्षेत्र पदाधिकारी दिनेश प्रसाद यादव ने बताया कि पकड़ाये गए तस्करों को न्यायालय को सुपुर्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।