Police Arrest Armed Criminals During Vehicle Check in Raghopur लोडेड हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsPolice Arrest Armed Criminals During Vehicle Check in Raghopur

लोडेड हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

राघोपुर में एक वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बदमाश को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया। दूसरा बदमाश भाग गया, लेकिन पुलिस ने अगले दिन उसे उसके घर से पकड़ लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाश किसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलSat, 10 May 2025 05:59 AM
share Share
Follow Us on
लोडेड हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के रामनगर रोड के दीनादास टोला के पास गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक सवार बदमाश को लोडेड पस्तिौल के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। वहीं बाइक सवार दूसरा बदमाश मौके से फरार होने सफल हो गया। हालांकि शुक्रवार अहले सुबह पुलिस ने दूसरे बदमाश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। राघोपुर थाना में प्रेस वार्ता करते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि रामनगर की तरफ से एक बाइक पर सवार दो बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए सिमराही बाजार की ओर आ रहे है।

सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दीनादास टोला के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी क्रम में साढ़े 3 बजे रामनगर की तरफ से आ रहे एक बाइक चालक अचानक वाहन चेकिंग अभियान देखकर भागने लगा। बाइक जमीन पर गिर गई तो बाइक चालक अपने कमर से कुछ सामान निकालकर फेंकने के बाद भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पकड़ लिया गया। हालांकि बाइक सवार दूसरा मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान परसरमा वार्ड 6 निवासी नीतीश कुमार के रूप में की गई। वहीं फरार दूसरे बदमाश को लेकर पूछताछ और निशानदेही पर रामविशनपुर वार्ड 2 निवासी अजय कुमार यादव को उसके घर से गिरफ्तार किया। बताया कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है। आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश: थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था। बताया कि बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। ऐसे में पुलिस की इस सफलता पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।