सम सेमेस्टर परीक्षा में 1032 में 13 रहे अनुपस्थित
Balrampur News - बलरामपुर, संवाददाता। शुक्रवार को एमएलके पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परास्नातक कक्षाओं के सम

बलरामपुर, संवाददाता। शुक्रवार को एमएलके पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परास्नातक कक्षाओं के सम सेमेस्टर की परीक्षायें प्रारंभ हो गई हैं। परीक्षा में स्नातक व परास्नातक कक्षाओं को मिलाकर दो मीटिंग में 1032 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गए। महाविद्यालय प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रो. जेपी पाण्डेय ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्नातक कक्षाओं के सम सेमेस्टर की परीक्षा 17 अप्रैल से प्रारंभिक हुई थी, जबकि परास्नातक कक्षाओं के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 8 मई से प्रारंभ हुई हैं। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए अलग अलग मीटिंग के लिए अलग-अलग आंतरिक सचल दस्ते बनाये गए हैं, जो महाविद्यालय के मुख्य द्वारों और परीक्षा कक्षाओं में परीक्षार्थियों पर नज़र रख रहे हैं।
प्रथम पाली में पंजीकृत 710 परीक्षार्थियों में से 699 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 11 अनुपस्थित पाए गए। वहीं द्वितीय पाली में 333 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 2 अनुपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।