दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार
बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव से दो व्यक्तियों विपुल कुमार और शंकर शर्मा को एक मोटरसाइकिल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब डॉयल 112 को गांव में...

सौरबाजार संवाद सूत्र। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनियां गांव से दो व्यक्तियों को एक मोटरसाइकिल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि डॉयल 112 को सुचना मिली की लक्ष्मीनियां गांव में मारपीट हो रही है। मिली सूचना के सत्यापन के क्रम में लक्ष्मीनियां वार्ड नंबर 11 के राजेंद्र यादव के पुत्र विपुल कुमार एवं मुनचुन शर्मा के पुत्र शंकर शर्मा को एक मोटरसाइकिल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अमर ज्योति ने बताया कि विपुल कुमार, शंकर शर्मा को एक मोटरसाइकिल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।