Tragic Road Accidents in Deoria Claim Two Lives Families in Mourning सड़क हादसे में युवक समेत दो लोगों की मौत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsTragic Road Accidents in Deoria Claim Two Lives Families in Mourning

सड़क हादसे में युवक समेत दो लोगों की मौत

Deoria News - देवरिया में शुक्रवार की सुबह दो सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। खुखुन्दू थाना क्षेत्र में सरफराज हाशमी की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हुई, जबकि बनकटा थाना क्षेत्र में रामछबीला यादव गंभीर रूप से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 10 May 2025 06:31 AM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसे में युवक समेत दो लोगों की मौत

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह सड़क हादसे में युवक समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को शवों को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। एक हादसा खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अहिरौली के पास हुआ तो वहीं दूसरा हादसा बनकटा थाना क्षेत्र के भड़सरा के पास हुआ। हादसे के बाद दोनों मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के परसिया करकटही निवासी सरफराज हाशमी(18) पुत्र साहब हाशमी भांगड़ा ढोल बजाने का काम करता था। शुक्रवार को वह बाइक से भाटपार के सवरेजी अपने मामा के घर जा रहा था कि उसी दौरान अहिरौली कब्रिस्तान के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई, हादसे में उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उधर मौत की जानकारी होते परिवार में चीख- पुकार मच गई, मां गुलाबशा खातून का रो- रो कर बुरा हाल था। बनकटा थाना क्षेत्र के अहिरौली बघेल निवासी रामछबीला यादव पुत्र(36) श्यामसुन्दर प्राइवेट नौकरी करता था। शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे वह बाइक से कहीं जा रहा था। अभी वह भाटपार- मैरवां मार्ग पर भड़सरा के समीप पहुंचा था कि सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर मौके बाद मृतक की बेटी खुशी व बेटा आर्यन, आर्कित का रो- रो कर बुरा हाल था। वहीं मृतक की पत्नी का दो वर्ष पूर्व ही गंभीर बीमारी से निधन हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।