बेटी पूछती है सवाल, क्या दें जवाब
नवगछिया में किराना दुकानदार विनय गुप्ता की हत्या के बाद उनकी पत्नी रेणु देवी ने तेजस्वी यादव से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अपने पिता के कातिलों की गिरफ्तारी की प्रतीक्षा कर रही है।...

नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया के किराना दुकानदार विनय गुप्ता की हत्या के बाद उनके परिजनों से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव से मृतक की पत्नी रेणु देवी ने कहा कि मेरी बेटी पूछती है कि मेरे पापा के कातिल कब पकड़ाएंगे और उसे सजा क्या मिलेगी। क्या उसे फांसी की सजा मिलेगी, जिसका जवाब मैं नहीं दे पाती हूं। आप हमको न्याय दिला दीजिए यह कहते ही फफक-फफक कर रोने लगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि डीजीपी से मिलकर के पूरी घटना की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि हमने नवगछिया एसपी से बात करने का प्रयास किया लेकिन नेटवर्क नहीं रहने के कारण बात नहीं हो पाया है प्रयास हम लोग कर रहे हैं कि अगर एसपी से बात हो जाती है तो किस परिस्थिति में कैसे अपराधी की गिरफ्तारी अभी तक हुई है पूरी जानकारी लेंगे और इस हत्या के प्रमुख कारण क्या है सभी तरह की बात की जाएगी और इस केस संदर्भित जुड़े लोगों पर कार्रवाई भी करवाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।