आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने को किया गया मॉकड्रिल
Deoria News - गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एसबीटी पब्लिक स्कूल विशुनपुरा बखरा में छात्र छात्राओं को आपात काल

गौरीबाजार, हिन्दुस्तान संवाद। एसबीटी पब्लिक स्कूल विशुनपुरा बखरा में छात्र छात्राओं को आपात काल के दौरान होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को पूर्वाभ्यास कराया गया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन एमएन त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा है , इस स्थिति में भारत सरकार ने भी सूचना जारी की है कि सभी देशवासियों को आने वाली परिस्थिति की जानकारी होनी चाहिए तथा स्वयं को सुरक्षित करना चाहिए। इसी क्रम में छात्र छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विद्यालय में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।
इसका उद्देश्य आपातकालीन तैयारी योजना की समीक्षा करना और मानक संचालन प्रक्रिया का मूल्यांकन करना है, ताकि संबंधित व्यक्ति जान-माल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से निर्वहन कर सकें। यदि ब्लैक आउट होता है तो हमें घर की सभी लाईटें, बिजली के उपकरण, मोबाइल, इन्वर्टर, खिड़की, दरवाजों के परदे बंद कर देना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की रोशनी घर से बाहर न निकल सके, साथ ही घर के सभी सदस्यों को एक जगह सुरक्षित रखें और जरुरी दवाइयां, टार्च आदि सामान पहले से तैयार रखें। खुद सतर्क रहें और लोगों को भी सतर्क करें। भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को अनदेखा न करें। अफवाहों पर ध्यान न दें, न ही किसी प्रकार की अफवाह फैलाएं। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर पाण्डेय ने भी बच्चों को कुछ जरूरी टिप्स दिए और सतर्क रहने को कहा। इस आयोजन के दौरान विद्यालय के सभी प्रशासनिक व शैक्षणिक कर्मचारी तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।