आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो हमलोग सेना और सरकार के साथ: तेजस्वी
आतंकवाद का जड़ से खात्मा हो हमलोग सेना और सरकार के साथ नवगछिया, निज

नवगछिया, निज संवाददाता। नवगछिया पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को ऑपरेशन सिंदूर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर सभी लोगों को विश्वास है। एक बार नहीं कई बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान को घुटने टिकाने का काम किया है। पाकिस्तान के दो टुकड़े अगर किसी ने किए हैं तो वह भारतीय सेना ने किये हैं। सरहद पर तनाव को लेकर हम भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। पक्ष हो या विपक्ष सभी एकजुट हैं। जल्द ही भारत की सेना पाकिस्तान को सबक सिखाएगी और ठंडा कर देगी। भारतीय सेना और भारत सरकार को जो निर्णय लेना हो हम लोग साथ खड़े हैं।
आतंकवाद का खात्मा जड़ से होना चाहिए। प्रधानमंत्री जो करना चाहते हैं करें हम उनके साथ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।