Assistant Professor Accuses College Principal of Abuse and Threats in Chandausi प्राचार्या पर महिला प्रोफेसर से दुर्व्यवहार, धमकी और मारपीट का आरोप, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsAssistant Professor Accuses College Principal of Abuse and Threats in Chandausi

प्राचार्या पर महिला प्रोफेसर से दुर्व्यवहार, धमकी और मारपीट का आरोप

Sambhal News - चंदौसी के एक कॉलेज की महिला असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनीता उपाध्याय ने प्राचार्या पर दुर्व्यवहार, मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 10 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
प्राचार्या पर महिला प्रोफेसर से दुर्व्यवहार, धमकी और मारपीट का आरोप

क्षेत्र के एक कालेज की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने कॉलेज की प्राचार्या पर दुर्व्यवहार, मानसिक उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोतवाली चंदौसी में लिखित तहरीर देकर प्राचार्या के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। एनकेबीएजी कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुनीता उपाध्याय ने बताया कि वह 19 अप्रैल 2025 को प्रमोशन से जुड़ी औपचारिक बातचीत के लिए प्राचार्या के कक्ष में गई थीं। लेकिन बातचीत शुरू होते ही प्राचार्या भड़क गईं और उन्हें चपरासियों से बाहर निकलवाने की धमकी दी। वहीं बाद में भीड़ में अपमानित करने के साथ-साथ बड़े अधिकारियों से अपनी पहचान और प्रमोशन नहीं होने देने की चेतावनी दी।

डॉ. उपाध्याय ने आरोप लगाया कि 26 अप्रैल को उन्हें दोबारा कक्ष में बुलाकर फाइल देने से इनकार करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की गई। प्राचार्या ने उनके बाल खींचे और जमीन पर गिरा दिया। डरी-सहमी प्रार्थिनी ने उसी दिन 112 पर पुलिस को कॉल किया। हालांकि, प्राचार्या ने पुलिस की मौजूदगी में भी फाइल देने से इनकार कर दिया। डॉ. उपाध्याय ने बताया कि 3 मई को जब उन्होंने अपनी फाइल की मांग दोहराई तो प्राचार्या ने जान से मारने की धमकी दी और उन्हें फिर शारीरिक रूप से हमला कर गिरा दिया, जिससे वह सदमे में आ गईं और बाद में कुछ सहकर्मियों ने आकर उन्हें संभाला। प्रोफेसर ने बताया कि वे चंदौसी में अकेली रहती हैं और लगातार धमकियों के चलते मानसिक रूप से बेहद परेशान और भयभीत हैं। प्राचार्या द्वारा फाइल रोक कर उनके करियर को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जा रही है। पीड़िता ने महाविद्यालय प्रशासन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा किया है, जहां फाइल आगे बढ़ाने के लिए पैसों की मांग की गई। पीड़िता प्रोफेसर ने आरोप लगाया कि प्राचार्या के व्यवहार ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तोड़ दिया है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर न्याय और सुरक्षा की मांग की है। मामले में कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।