धूमधाम से निकाली गई बाबा श्याम की निशान यात्रा
Rampur News - श्री श्याम महोत्सव से पूर्व नगर में बाबा श्याम के निशान यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भजनों पर झूमते हुए निशान लेकर नगर की गलियों में भ्रमण किया। यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से...

श्री श्याम महोत्सव से पूर्व नगर में बाबा श्याम के निशान यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें श्याम प्रेमी झूमते गाते बाबा श्याम के भजनों पर थिरकते हुए निशान लेकर निकले और संकीर्तन स्थल पर जा कर निशान चड़ाया।यात्रा के दौरान लोगो ने जगह जगह श्याम प्रेमियों का स्वागत किया। श्री श्याम सरकार युवा समिति के तत्वधान में होने वाले बाबा श्याम के प्रथम श्री श्याम महोत्सव से पूर्व शुक्रवार को शाम नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर होली रोड से निशान यात्रा का शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया गया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में डीजे पर बज रहे भजनों पर श्याम प्रेमी झूमते हुए निशान हाथ में लेकर नगर की गलियों में निकले।
निशान यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से होली चौक,बाल्मीकि बस्ती, पटवाई रोड से स्टेशन रोड से मेन हाईवे होती हुई रामलीला मैदान में जा कर संपन्न हुई। निशान यात्रा में बाबा की सुंदर छवि को रथ पर लेकर श्याम प्रेमी बाबा का निशाना लेकर डीजे की धुन पर नाचते और बाबा के जयकारे लगाते हुए नजर आए। निशान यात्रा का नगर में विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण और फूल वर्षा कर स्वागत किया गया।वही निशान चढ़ाने के बाद आरती हुई और समिति द्वारा श्याम प्रेमियों को प्रसाद वितरण किया गया।यात्रा का।वही यात्रा का पंडित राम प्रसाद वैद्य स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधिका और पूर्व विधायक बीना भारद्वाज के साथ भाजपा नेता कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार,नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार,ब्लॉक प्रमुख अर्चना गंगवार,रामानंद शर्मा, अक्षत सिंघल,संजीव सिंघल आदि ने यात्रा पर फूल वर्षा कर स्वागत किया।इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जलज गुप्ता,प्रिंस गुप्ता, गौरव गुप्ता, परख, वंशज, शोभित, नमन, प्रभात, प्रमोद, नवीन शर्मा, अनिल गुप्ता, संजय माहेश्वरी, राधव, निशू, विशाल, अंकुर शुक्ला, वंश, कुनाल, जितेंद्र, विनीत, अमन, वैभव, मंदीप और दीपांशु आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।