Food Adulteration in District Harmful Additives Found in Paneer and Spices सेहत से खिलवाड़ : पनीर में पकड़ी गई रिफाइंड ऑयल की मिलावट, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsFood Adulteration in District Harmful Additives Found in Paneer and Spices

सेहत से खिलवाड़ : पनीर में पकड़ी गई रिफाइंड ऑयल की मिलावट

Amroha News - जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट का मामला बढ़ता जा रहा है। प्रयोगशाला की जांच में पनीर, गर्म मसाला, और बूंदी लड्डू में मिलावट की पुष्टि हुई है। पनीर में रिफाइंड आयल और लाल मिर्च में सूडान कलर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 10 May 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
सेहत से खिलवाड़ : पनीर में पकड़ी गई रिफाइंड ऑयल की मिलावट

खाद्य पदार्थों में मिलावट का खेल जिले में नहीं थम रहा है। मिलावटखोर लोगों की सेहत से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये हम नहीं कर रहे हैं, प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट बयां कर रही है। पनीर के छह सैंपल जांच मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं। पनीर में रिफाइंड आयल की मिलावट की पुष्टि हुई है। जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक गर्म मसाला, लाल मिर्च पाउडर, बूंदी लड्डू में भी मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य विभाग अब मिलावटखोरों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर कराएगा। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय विनय कुमार अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की।

बताया कि गत दिनों अभियान चलाकर जिले में पनीर निर्माणाशाला व ढाबों से पनीर के सैंपल लेकर जांच को प्रयोगशाला भेजे गए थे। जिसकी अब रिपोर्ट प्राप्त हुई है। पनीर के छह सैंपलों में रिफाइंड आयल की मिलावट की जांच में पुष्टि हुई है। वहीं लाल मिर्च में सूडान कलर की मिलावट की पुष्टि हुई है। इसके अलावा बूंदी लड्डी में प्रतिबंधित कलर की पुष्टि हुई है। ये सभी मानव स्वास्थ के लिए हानिकारक हैं। उक्त खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ अब बड़ी कार्रवाई की जा रही है। संबंधित खाद्य विक्रेता के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में वाद दायर कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।