Electrical Theft Case 15 Arrested in Paterghat बिजली चोरी में 15 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsElectrical Theft Case 15 Arrested in Paterghat

बिजली चोरी में 15 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पतरघट के कनीय अभियंता स्वराज आनंद ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल का गठन किया गया था, जिसमें कई लोगों को विद्युत उर्जा चोरी करते...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाSat, 10 May 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
बिजली चोरी में 15 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

पतरघट, एक संवाददाता। विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने पतरघट थाना अध्यक्ष को आवेदन देते 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिये आवेदन कनीय अभियंता स्वराज आंनद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम हेतु छापेमारी दल का गठन किया। जिसमें उनके आलावा बंतोष कुमार सहायक अभियंता असैनिक सोनवर्षा, मानवबल अमर नारायण सिंह, बिट्टू कुमार ने छापेमारी के दौरान बथनाहा निवासी देवकी देवी, राजाराम तीनों भाई, रीता देवी, अनीता देवी, चंदेश्वरी राम, वकील राम, रंजू देवी, लत्तीपुर निवासी पिंटू यादव, मिथिलेश यादव, शंभू यादव, हरि किशोर यादव, बद्री यादव, पतरघट वार्ड 7 निवासी विजय कुमार को विद्युत उर्जा चोरी करते पकड़ा।

जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायें जाने की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।