बिजली चोरी में 15 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
पतरघट के कनीय अभियंता स्वराज आनंद ने विद्युत उर्जा चोरी के मामले में 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि छापेमारी दल का गठन किया गया था, जिसमें कई लोगों को विद्युत उर्जा चोरी करते...

पतरघट, एक संवाददाता। विद्युत उर्जा चोरी के मामले में कनीय अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने पतरघट थाना अध्यक्ष को आवेदन देते 15 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। दिये आवेदन कनीय अभियंता स्वराज आंनद विद्युत आपूर्ति प्रशाखा पतरघट ने कहा है कि विद्युत उर्जा चोरी रोकथाम हेतु छापेमारी दल का गठन किया। जिसमें उनके आलावा बंतोष कुमार सहायक अभियंता असैनिक सोनवर्षा, मानवबल अमर नारायण सिंह, बिट्टू कुमार ने छापेमारी के दौरान बथनाहा निवासी देवकी देवी, राजाराम तीनों भाई, रीता देवी, अनीता देवी, चंदेश्वरी राम, वकील राम, रंजू देवी, लत्तीपुर निवासी पिंटू यादव, मिथिलेश यादव, शंभू यादव, हरि किशोर यादव, बद्री यादव, पतरघट वार्ड 7 निवासी विजय कुमार को विद्युत उर्जा चोरी करते पकड़ा।
जिसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायें जाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।