Distribution of Appointment Letters to Over 1300 Selected School Teachers in Khagaria टीआर थ्री के चयनित अध्यापकों को 13 व 14 मई को बांटा जाएगा योगदान पत्र, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsDistribution of Appointment Letters to Over 1300 Selected School Teachers in Khagaria

टीआर थ्री के चयनित अध्यापकों को 13 व 14 मई को बांटा जाएगा योगदान पत्र

खगड़िया में बीपीएससी अंतर्गत 13 सौ से अधिक चयनित विद्यालय अध्यापकों को 13 और 14 मई को जेएनकेटी इंटर स्कूल में पदस्थापन एवं योगदान पत्र समारोहपूर्वक वितरित किए जाएंगे। संबंधित अध्यापकों को अपने पंजीकृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याSat, 10 May 2025 04:32 AM
share Share
Follow Us on
टीआर थ्री के चयनित अध्यापकों को 13 व 14 मई को बांटा जाएगा योगदान पत्र

खगड़िया। निज प्रतिनिधि बीपीएससी अंतर्गत टीआर थ्री अंतर्गत 13 सौ से अधिक चयनित विद्यालय अध्यापकों को स्कूल पदस्थापन व योगदान लेटर समारोहपूर्वक बांटा जाएगा। इसके लिए शहर के जेएनकेटी इंटर स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर आगामी 13 व 14 मई को लेटर बांटा जाएगा। जाहिर है कि शिक्षा विभाग द्वारा इन चयनित विद्यालय अध्यापकों को बिते दिनों ही स्कूल आवंटित किया जा चुका है। इधर डीईओ अमरेन्द्र कुमार गोंड ने बताया कि संबंधित विद्यालय अध्यापक ससमय पत्र वितरण स्थल पर पहंुचेंगे। वे अपने साथ पंजीकृत मोबाइल, औपबंधिक नियुक्तिपत्र व आधार कार्ड लेकर आएंगे। अभ्यर्थियों को पदस्थापन पत्र व योगदान पत्र बांटा जाएगा।

इसके उपरांत अभ्यर्थियों को लेटर के साथ संबंधित स्कूल में उपस्थित होकर योगदान करना है। बताया कि वैसे विद्यालय अध्यापक जो पूर्व से किसी भी सेवा में कार्यरत हैं, उनके लिए विद्यालय में योगदान पूर्व अपने पूर्ववर्ती सेवा से सक्षम प्राधिकार द्वारा स्वीकृत परित्यागपत्र प्राप्त करना अनिवार्य है। संबंधित विद्यालय प्रधान उनके योगदान के पूर्व इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।