BSA Issues Directive Attached Teachers Must Return to Original Schools for Student Education अटेचमेंट पर तैनात शिक्षकों को हटाने का फरमान, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsBSA Issues Directive Attached Teachers Must Return to Original Schools for Student Education

अटेचमेंट पर तैनात शिक्षकों को हटाने का फरमान

Hathras News - बीएसए की ओर से समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए दिए निर्देशअटेचमेंट पर तैनात शिक्षकों को का फरमानअटेचमेंट पर तैनात शिक्षकों को का फरमानअटेचमेंट पर त

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 10 May 2025 04:31 AM
share Share
Follow Us on
अटेचमेंट पर तैनात शिक्षकों को हटाने का फरमान

बीएसए की ओर से समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों के लिए दिए निर्देश शासन की ओर से जारी किए गए इस बाबत दिशा निर्देश हाथरस: बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात ऐसे शिक्षक जो कि अटेचमेंट पर है। ऐसे शिक्षकों को अब अपने मूल विद्यालयों में जाकर बच्चों को पढ़ाना होगा। इसके लिए बीएसए की ओर से समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए है। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि बेसिक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक व शिक्षिकाओं से और अन्य कार्य न कराये जाए। इसके बाद भी तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं जुगाड़ फिट करके अपना अटेचमेंट करा लेते है।

जिससे विद्यालयों में बच्चों की पढाई प्रभावित होती है। पिछले दिनों शासन स्तर से स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बीआरसी व बीएसए कार्यालय में यदि कोई शिक्षक अटेचमेंट पर है। तो उसे तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया जाए। इसलिए अब बीएसए स्वाती भारती ने निर्देश जारी किए है कि यदि बीआरसी केंद्रों पर कोई शिक्षक अटेचमेंट पर है। तो ऐसे शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया जाए। बीएसए ने समस्त बीईओ को इस बाबत निर्देश जारी किए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।