महाना जैसलमेर में तैनात फौजी परिवार से मिले
Kanpur News - महाना जैसलमेर में तैनात फौजी परिवार से मिले महाना जैसलमेर में तैनात फौजी परिवार से मिले

कानपुर। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना शुक्रवार को जैसलमेर सीमा पर तैनात फौजी अजय सिंह रजावत के घर आनंदनगर, जगईपुरवा पहुंचे। परिजनों से बात करने के साथ ही अजय सिंह से मोबाइल पर बात की। अजय सिंह के पिता कुंवर सिंह भी कारगिल युद्ध में फौजियों की टीम का सदस्य रहे हैं। अजय सिंह का भाई भी फौज में है। परिवार के हर सदस्य के हौंसले देख सतीश महाना ने कहा कि यह मेरी ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के गौरव की बात है। अजय सिंह की पत्नी कांती रजावत बोली, पति विजय पताका फहराने के बाद ही घर लौटेंगे।
जरूरत पड़ी तो मैं भी फौज में जाने को तैयार हूं। सतीश महाना ने परिवार के साथ काफी देर तक समय बिताया और उनकी बातों को गंभीरता से सुना। महाना ने कहा कि इस परिवार से लंबे समय से जुड़े हैं। मुलाकात के दौरान राकेश तिवारी सहित कई समर्थक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।