उद्योग और शिक्षा जगत में समन्वय के संकल्प के साथ बीआईटी सिन्दरी में राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
-वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित-वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित सिंदरी प्रतिनिधि बीआईटी सिंदरी में औद्योगिक अभिया

सिंदरी। बीआईटी सिंदरी में औद्योगिक अभियांत्रिकी विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय सेमिनार शुक्रवार को संपन्न हुआ। आधुनिक विनिर्माण तकनीकों डिजिटलीकरण स्वचालन पर्यावरण स्थायित्व तथा उद्योग और शिक्षा जगत के बीच सहयोग को सशक्त बनाने के उद्देश्य से सेमिनार का आयोजन किया था। सीएसआई आरसीएमईआरआई दुर्गापुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. हिमांशु शेखर चक्रवर्ती ने कहा कि लेजर आधारित 3 डी प्रिंटिंग तकनीक आधुनिक विनिर्माण उद्योग में क्रांति ला रही है। इसके अनुप्रयोग सतत विकास की दिशा में अग्रसर है। एसोसिएट प्रोफेसर एक्स एलआरआई जमशेदपुर ने आपूर्ति श्रृंखला में डिजिटलीकरण के महत्व इनकी चुनौतियों और इसके माध्यम से उद्योगों की दक्षता और पारदर्शिता में आने वाले सुधारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विभागाध्यक्ष सह सेमिनार समन्वय डा प्रकाश कुमार ने कहा कि सेमिनार तकनीकी शिक्षा जगत तथा इंडस्ट्री को एक साथ लाने में सफल रहा। समापन समारोह में प्रतिभागियों को शोध पत्र एवं प्रशस्ति पत्र के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। डा. प्रकाश कुमार और समन्वयक डा. सुमंत मुखर्जी ने वक्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।