भुरसाबांक कृषि फार्म निर्माण में मिली कई गड़बड़ी
प्रमुख व जीप सदस्य ने शिकायत के बाद पहुंची थी निरीक्षण करने, इसकी शिकायत उपायुक्त से कर कार्रवाई की मांग की जाएगी

टुंडी, प्रतिनिधि। टुंडी के स्थानीय लोगों द्वारा लगातार मिल रही शिकायत को लेकर टुंडी के प्रमुख मालती मरांडी व जीप सदस्य मीना हेंब्रम ने शुक्रवार को टुंडी बाजार से सटे भुरसाबांक कृषि फार्म का निरीक्षण किया व वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। जिसमें घोर अनियमित पाई गई। पूर्व से उक्त कृषि फार्म का बाउंड्री वॉल बना था, जिसमें एंगल में कटीले तार भी लगे थे, इसके बावजूद बगल में लूट की योजना बनाने के लिए पुराने बाउंड्री वॉल के समानांतर कटीले तारों का एक दूसरा बाउंड्री वॉल बनवाया गया। इतना ही नहीं कृषि फार्म के अंदर पहले से बने एक भवन को तोड़कर उसके स्थान में एक दूसरा शेड बनाया गया, जिसमें घोर अनियमित बरतते हुए चिमनी ईंट की जगह बांग्ला भट्टा का ईंट इस्तेमाल किया गया है।
पुराने भवन के छड़ों का भी प्रयोग किया गया। कार्य कर रहे मजदूरों ने भी प्रमुख व जीप सदस्य के समक्ष कम मजदूरी भुगतान करने का आरोप लगाया। कहा कि वाजिब मजदूरी भुगतान करने की मांग करने पर काम से हटाने की धमकी दी जा रही है। घोर अनियमिताओं को देखने के बाद प्रमुख व जीप सदस्य ने नाराजगी जताते हुए संबंधित एनजीओ को कार्य प्रणाली में सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत धनबाद के उपायुक्त से की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।