India Intensifies Military Action Against Terrorism BSF Inspector Returns Early from Leave छुट्टी रद्द होने पर बीएसएफ इंस्पेक्टर हुआ रवाना तो परिवार के लोग हुए भावुक, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIndia Intensifies Military Action Against Terrorism BSF Inspector Returns Early from Leave

छुट्टी रद्द होने पर बीएसएफ इंस्पेक्टर हुआ रवाना तो परिवार के लोग हुए भावुक

भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। रक्सौल के हरैया गांव के बीएसएफ इंस्पेक्टर आनंद आदित्य को छुट्टी रद्द कर 8 दिन पहले लौटना पड़ा। उन्होंने हाल ही में कमांडो की ट्रेनिंग ली है...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 10 May 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
छुट्टी रद्द होने पर बीएसएफ इंस्पेक्टर हुआ रवाना तो परिवार के लोग हुए भावुक

रक्सौल। आतंकवाद के विरुद्ध भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। ऐसे में गहराते तनाव के बीच देश की सीमा पर तैनात सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों की छुट्टी रद्द कर उन्हें हेडक्वार्टर बुलाया जा रहा है। इस बीच एक माह की छुट्टी पर घर आए रक्सौल प्रखंड के हरैया गांव निवासी बीएसएफ के इंस्पेक्टर आनंद आदित्य को छुट्टी रद्द होने के कारण 8 दिन पहले लौटना पड़ा है। उन्होंने हाल ही में कमांडो की ट्रेनिंग ली है और इंटरनल कंपीटिशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है। रिकॉल के बाद जवान ने जरूरी कार्य भी फिलहाल रोक दिए हैं।

बटालियन के हेडक्वार्टर से छुट्टी रद्द कर तत्काल ड्यूटी पर पहुंचने की सूचना के बाद शुक्रवार को माता विनीता वर्मा, पिता सुशीम कुमार वर्मा सहित परिजनों ने इंस्पेक्टर आनंद आदित्य को विजय तिलक लगाने के साथ ही मुंह मीठा करा कर राष्ट्र रक्षा के लिए रवाना किया। स्थानीय ग्रामीण भी उन्हें भारत माता की जय घोष के बीच गांव की सीमा तक छोड़ने पहुंचे। राष्ट्र भक्ति के ज्वार के बीच माहौल भावुक था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जवान आनंद आदित्य ने भी देश की आन, बान और शान को बचाने की बात कही। आनंद ने कहा देश पहले है। पारिवारिक खुशी बाद में आती है। जब देश को हमारी जरूरत हो तो हम हर चीज छोड़ सकते हैं। हमारा जीवन हर पल राष्ट्र सुरक्षा को समर्पित है। हमारा आन बान और शान तिरंगा है। मां ने कहा सिंदूर का मान रखना,पिता ने कहा जंग जीत कर आना बेटा : भारत नेपाल सीमावर्ती रक्सौल के हरैया गांव निवासी बीएसएफ इंस्पेक्टर आनंद आदित्य वर्मा के साथ उनके बड़े भाई अमन वर्मा भी भारतीय सेना में मेजर हैं। तीन भाइयों में सबसे बड़े अमन एनडीए करने के बाद ऑफिसर बने। दस वर्ष पहले राजस्थान के जैशलमेर में पहली पोस्टिंग हुई और फिलहाल वे पुणे में पोस्टेड हैं। पत्नी भी साथ रहती है। इधर,पहलगाम आतंकी हमले के बाद से चल रहे भारत पाक तनाव और द्वंद को ले कर परिजन लगातार टीवी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।