निजी केंद्र पर होगा नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड, 84 सेंटर चिंहित
Varanasi News - वाराणसी में गर्भवती महिलाओं को सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच की कमी के कारण परेशान नहीं होना पड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने 84 निजी केंद्रों को चिह्नित किया है, जहां महिलाएं नि:शुल्क जांच करा...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधाएं नहीं मिल पाती है तो गर्भवती महिलाओं को परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब वे निजी केंद्रों पर नि:शुल्क जांच करा सकेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 84 निजी केंद्र चिह्नित किए हैं। आशा कार्यकत्रियों ने सीएचसी और पीएचसी पर गर्भवतियों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी पर अल्ट्रासाउंड की सुविधा न मिलने पर गर्भवती महिलाओं को निजी जांच केंद्रों पर भेजा जाएगा। सीएचसी और पीएचसी प्रभारी की ओर से उन्हें ई- बाउचर दिए जाएंगे। जिसके जरिए वे मुफ्त अल्ट्रासाउंड करा सकेंगी।
निजी जांच केंद्रों को सरकार की ओर से भुगतान किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. एचसी मौर्या ने बताया कि जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित 14 सीएचसी और 57 पीएचसी पर प्रतिदिन सैकड़ों गर्भवती महिलाएं इलाज के लिए आतीं हैं। ज्यादातर केंद्रों पर अल्ट्रासाउंड मशीन न होने और रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में जांच नहीं हो पाती। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश सरकारी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो पाती तो महिलाएं निजी केंद्रों पर भेजा जाएगा। इसका खर्च सरकार उठाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।