Impact of Operation Sindoor Decline in Passengers on Seemanchal Express Amid India-Pakistan Tensions सीमांचल ट्रेन पर दिखा ऑपरेशन सिंदूर का असर, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsImpact of Operation Sindoor Decline in Passengers on Seemanchal Express Amid India-Pakistan Tensions

सीमांचल ट्रेन पर दिखा ऑपरेशन सिंदूर का असर

फारबिसगंज ,निज संवाददाता। जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन भीड़ सिंदूर का असर

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाSat, 10 May 2025 05:42 AM
share Share
Follow Us on
सीमांचल ट्रेन पर दिखा ऑपरेशन सिंदूर का असर

फारबिसगंज ,निज संवाददाता। जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन भीड़ भाड़ को लेकर सीमांचल का लाइफ लाइन कहा जाता है मगर ऑपरेशन सिंदूर की घटना को लेकर सीमांचल ट्रेन एवम ट्रेन के समय भीड़ से खचाखच भरे रहने वाले रेलवे स्टेशन पर भी कमोवेश वीरानगी का नजारा देखा गया। बता दें विगत एक पखवाड़े से पहले कश्मीर की आतंकी घटना फिर उसके बाद भारत द्वारा एयर स्ट्राइक और अब भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी तल्खी को लेकर बड़ी संख्या में परदेश एवं महानगर की राह पकड़ने वाले यात्रियों की रफ्तार थम गई है ।जहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में गांव और कस्बों से मजदूर वर्ग परदेश की राह पकड़ने के लिए सीमांचल ट्रेन का सहारा लेते थे मगर शुक्रवार को दूर-दूर तक ऐसा नजारा नहीं देखा गया ।

न केवल मजदूर बल्कि आम यात्रियों में भी घोर कमी देखी गई। जानकार बताते हैं कि अररिया जिला खासकर सीमावर्ती क्षेत्र से प्रतिदिन जोगबनी फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से हजारों की संख्या में पेट की आग बुझाने मजदूर इस ट्रेन से परदेश की राह पकड़ते हैं। इसी भीड़ को लेकर सीमांचल ट्रेन को सीमांचल का लाइफ लाइन भी कहा जाता है। मगर ऑपरेशन सिंदूर का इंपैक्ट इस ट्रेन एवं स्टेशन पर साफ-साफ देखा गया । इस मौके पर कई लोगों ने स्टेशन पर बताया की उन लोगों की यात्रा पहले से तय थी मगर वर्तमान हालात को देखकर उन लोगों ने अपनी यात्रा रद्द कर ली है। इसी तरह सीमांचल पर चढ़ने आई रितिका कुमारी एवं रिया कुमारी ने कहा कि वे लोग 10 लोगों का पूर्व से टिकट बना हुआ था और उन लोगों को दिल्ली जाना था मगर वर्तमान तल्खी के कारण आठ टिकट को उन लोगों ने कैंसिल करवा लिया ।बहुत जरूरी होने के कारण वे दोनों दिल्ली जा रहे हैं एवं दो दिनों के बाद ही वहां से वापस भी आएंगे। ऑन ड्यूटी आरपीएफ पदाधिकारी ने भी कहा की ऑपरेशन सिंदूर एवं भारत पाकिस्तान के बीच व्याप्त तल्खी को लेकर ट्रेन में यात्रियों का आना-जाना घट गया है ।जिस तरह से ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों में मारामारी होती थी। सीट के लिए गहमागहमी रहती थी एवं इस समय स्टेशन पर पैर रखने का जगह नहीं होता था, ऐसा नजारा दूर-दूर तक देखने को नहीं मिला। मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने बताया कि व्याप्त स्थिति के कारण ट्रेनों में यात्रियों की कमी हुई है ।जिस रफ्तार में सीमांचल ट्रेन से यात्रियों की भीड़भाड़ रहती थी अचानक भारत पाकिस्तान के बीच व्याप्त तल्खी, ऑपरेशन सिंदूर का इंपैक्ट निश्चित रूप से ट्रेन पर देखा जा रहा है ।उन्होंने कहा कि सावधानी बरतने के लिए यात्री खुद अपनी यात्रा में तब्दीली कर रहे हैं और माहौल शांत होने का इंतजार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।