ट्रेनों और विमानों के सैकड़ों यात्रियों न रद्द कराए टिकट
Varanasi News - वाराणसी में ऑपरेशन सिंदूर के कारण परिवहन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। कई ट्रेनों में आरक्षण रद्द हो रहा है, जिसमें बेगमपुरा एक्सप्रेस और कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस शामिल हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी 670...

वाराणसी/बाबतपुर, हिटी। ऑपरेशन सिंदूर से परिवहन सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। खासकर जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, अर्चना एक्सप्रेस और हिमगिरि एक्सप्रेस में आरक्षण रद्द कराने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इस दौरान ऑनलाइन और ऑफलाइन 100 से ज्यादा टिकट निरस्त हुए हैं। वहीं, राजस्थान के जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर, बीकानेर, कोटा समेत अन्य स्टेशनों पर जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस, पटना-कोटा एक्सप्रेस और हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस समेत स्पेशल ट्रेनों में टिकट तो नहीं कैंसिल हुए लेकिन इन गाड़ियों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। छात्रा श्वेता दुबे ने बताया कि वे दल के साथ जोधपुर भ्रमण पर जा रही हैं।
उधर, बाबतपुर एयरपोर्ट पर भी पिछले तीन दिन में कनेक्टिंग विमान के करीब 670 यात्रियों ने टिकट निरस्त करा दिए। जौनपुर के आशीष कुमार ने बताया कि टूर पैकेज के माध्यम से 13 मई को उन्हें कश्मीर, लेह, लद्दाख जाना था। उनके समूह में सात लोग थे। जौनपुर के विकास ने बताया कि जम्मू हवाईअड्डा बंद होने पर टिकट कैंसिल कराया है। चार दिन के बाद 13 मई को वाराणसी से इंडिगो दिल्ली कनेक्टिंग विमान से उन्हें जम्मू जाना था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।