IMDb ने जारी की इस हफ्ते की टॉप सेलेब्स की लिस्ट, शाहरुख तीसरे स्थान पर, नंबर 1 पर है ये एक्ट्रेस
आईएमडीबी ने इस हफ्ते के टॉप इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम है, लेकिन तीसरे नंबर पर। आइए आपको बताते हैं कि नंबर 1 पर कौन है।

IMDb ने इस हफ्ते की टॉप-10 इंडियन सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। टॉप-10 में शाहरुख खान, सामंथा रूथ प्रभु और निकिता दत्ता का नाम टॉप-3 में है। दिलचस्प बात ये है कि नंबर 1 पर शाहरुख ने नहीं, बल्कि सामंथा या निकिता ने अपनी जगह बनाई है। अब आप सोच रहे होंगे कि शाहरुख को सामंथा और निकिता में से किसने मात दी है? आइए बताते हैं।
हैरानी वाली बात ये है कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने हाल ही में मेट गाला में डेब्यू किया है। वह अपने मेट गाला के लुक की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं। जब वह मेट गाला के रेड कार्पेट पर पहुंचे तब विदेशी मीडिया उन्हें पहचान नहीं पाया। ऐसे में उन्हें खुद का नाम बताना पड़ा। शाहरुख ने बताया कि वह मेट गाला सिर्फ अपने बच्चों के लिए आए हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर सामंथा रूथ प्रभु और पहने नंबर पर निकिता दत्ता हैं। सामंथा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। कहा जा रहा है कि वह फिल्म निर्माता राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
निकिता दत्ता की बात करें तो उनकी फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ सैफ अली खान और जयदीप अहलावत हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।