Cultural Festival Concludes at Kotdwar College Arts Faculty Crowned Champions अंतर संकाय सांस्कृतिक समारोह का समापन, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCultural Festival Concludes at Kotdwar College Arts Faculty Crowned Champions

अंतर संकाय सांस्कृतिक समारोह का समापन

कोटद्वार के राजकीय महाविद्यालय में दो दिवसीय सांस्कृतिक समारोह का समापन हुआ। कला संकाय को ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर चैंपियन घोषित किया गया। प्रतियोगिताओं में लोकगीत, लोकनृत्य और एकांकी नाटक में कला...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 9 May 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
अंतर संकाय सांस्कृतिक समारोह का समापन

कोटद्वार स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतर संकाय सांस्कृतिक समारोह का समापन हो गया है। इस दौरान ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर कला संकाय को चैंपियन घोषित किया गया। दूसरे दिन की प्रतियोगिताओं का आरंभ महापौर शैलेन्द्र सिंह रावत, बीईएल के मुख्य प्रबंधक अम्बरीश कुमार व प्राचार्य प्रो. डी.एस. नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत लोकगीत में कला संकाय प्रथम, विज्ञान संकाय द्वितीय और शिक्षा संकाय तृतीय स्थान पर रहा। लोकनृत्य में कला संकाय पहले , शिक्षा संकाय दूसरे और वाणिज्य संकाय तीसरे स्थान पर रहा। एकांकी नाटक में कला,विज्ञान और शिक्षा संकाय क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

कव्वाली में विज्ञान संकाय पहले, कला संकाय दूसरे और वाणिज्य संकाय तीसरे स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में कला संकाय चैंपियन रहा। विज्ञान संकाय दूसरे और शिक्षा संकाय तीसरे स्थान पर रहा। इस दौरान प्रो. वसन्तिका कश्यप, प्रो. आर.एस.चौहान, प्रो. प्रीति रानी, डा.अभिषेक गोयल और प्रो. आदेश कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।