भारत के ड्रोन हमले को इसलिए नहीं रोका, ताकि... पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की फिर उड़ी खिल्ली
ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा कि कल का जो ड्रोन हमला हुआ, वह बेसिकली हमारी लोकेशन को जानने के लिए किया गया था। इसीलिए उन्हें रोका नहीं किया गया, ताकि हमारी लोकेशन लीक न हों।

India Pakistan tension: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ शुक्रवार को फिर से घिर गए। इस बार उनके नए बयान को लेकर देश-दुनिया में खिल्ली उड़ रही है। अजीबोगरीब तर्क देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने जानबूझकर भारतीय ड्रोनों को नहीं रोका, ताकि उनकी सैन्य संपत्तियों के सटीक स्थानों का खुलासा न हो। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में आसिफ को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए दिखाया गया।
वीडियो में ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने कहा, ''कल का जो ड्रोन हमला हुआ, वह बेसिकली हमारी लोकेशन को जानने के लिए किया गया था। इसीलिए उन्हें रोका नहीं किया गया, ताकि हमारी लोकेशन लीक न हों।'' पाकिस्तानी मंत्री की इस टिप्पणी का उनके ही देश में हंसी उड़ रही है।
एक दिन पहले, ही आसिफ सीएनएन के साथ एक इंटरव्यू में घिर गए थे। उनसे पाकिस्तान द्वारा भारतीय जेट विमानों को मार गिराने के दावों के बारे में पूछा गया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके पास दावों का समर्थन करने के लिए सबूत हैं, तो आसिफ ने सोशल मीडिया पोस्ट की ओर इशारा किया।
सीएनएन पत्रकार ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के पांच जेट विमानों को मार गिराने का दावा किया है और सबूत मांगे हैं। क्या आप अधिक जानकारी दे सकते हैं? आइए पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराए जाने के इस बहुत ही विशिष्ट दावे से शुरुआत करते हैं। इसके लिए सबूत कहां हैं, सर? इसके जवाब में, आसिफ ने कहा, “भारतीय सोशल मीडिया पर, हमारे सोशल मीडिया पर नहीं। इन जेट विमानों का मलबा गिरा... यह सब भारतीय मीडिया में है।”
आसिफ के इस झूठे दावे पर पत्रकार ने तुरंत जवाब दिया और आधिकारिक सबूतों की कमी की ओर इशारा करते हुए कहा, "आप रक्षा मंत्री हैं, सर। आज आपसे बात करने का कारण, सर, सोशल मीडिया पर मौजूद सामग्री के बारे में बात करना नहीं है।" आसिफ का यह बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों ने सवाल उठाए थे और पाकिस्तान के झूठ का पर्दाफाश हो गया था।