रामगढ़वा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
रामगढ़वा पुलिस ने बेला पंचायत के पंचभिडिया गांव में छापेमारी कर दिवाकर मिश्रा को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक नाली देशी बंदूक, दो गोलियां, एक खोखा, एक तलवार और मोबाइल बरामद किया गया। 8...

एक कार्यक्रम के दौरान देसी कट्टा लहराने के वायरल फोटो का सत्यापन कर रामगढ़वा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के पंचभिडिया गांव में छापेमारी कर अवनीकांत मिश्र के पुत्र दिवाकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान, एक देसी कट्टा , एक नाली देशी बंदूक , दो गोलियां , एक खोखा , एक तलवार व मोबाइल बरामद किया गया। जानकारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने दी है। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि 8 मई को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते उक्त गांव के दिवाकर मिश्र का फोटो वायरल हुआ था। जिस वायरल फोटो का सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद शुक्रवार को अवनीकांत मिश्रा के घर छापेमारी की गई।
जहां छापेमारी के दौरान देशी निर्मित एक अवैध एक नाली बंदूक , एक देशी कट्टा , दो जिंदा कारतूस , एक खोखा , एक तलवार तथा मोबाइल को जब्त किया । वहीं, दिवाकर मिश्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस छापेमारी दल में एस आई सुमित कुमार , पीएसआई प्रिया कुमारी आदि मौजूद थे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।