Police Arrest Youth for Illegal Weapons After Viral Photo Incident रामगढ़वा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsPolice Arrest Youth for Illegal Weapons After Viral Photo Incident

रामगढ़वा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार

रामगढ़वा पुलिस ने बेला पंचायत के पंचभिडिया गांव में छापेमारी कर दिवाकर मिश्रा को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक देसी कट्टा, एक नाली देशी बंदूक, दो गोलियां, एक खोखा, एक तलवार और मोबाइल बरामद किया गया। 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 10 May 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
रामगढ़वा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार

एक कार्यक्रम के दौरान देसी कट्टा लहराने के वायरल फोटो का सत्यापन कर रामगढ़वा पुलिस ने थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के पंचभिडिया गांव में छापेमारी कर अवनीकांत मिश्र के पुत्र दिवाकर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान, एक देसी कट्टा , एक नाली देशी बंदूक , दो गोलियां , एक खोखा , एक तलवार व मोबाइल बरामद किया गया। जानकारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने दी है। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि 8 मई को सोशल मीडिया पर अवैध हथियार लहराते उक्त गांव के दिवाकर मिश्र का फोटो वायरल हुआ था। जिस वायरल फोटो का सत्यापन किया गया। सत्यापन के बाद शुक्रवार को अवनीकांत मिश्रा के घर छापेमारी की गई।

जहां छापेमारी के दौरान देशी निर्मित एक अवैध एक नाली बंदूक , एक देशी कट्टा , दो जिंदा कारतूस , एक खोखा , एक तलवार तथा मोबाइल को जब्त किया । वहीं, दिवाकर मिश्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस छापेमारी दल में एस आई सुमित कुमार , पीएसआई प्रिया कुमारी आदि मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।