भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच उत्तराखंड में 24 घंटे अलर्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए यह निर्देश
धामी मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां, सर्जिकल उपकरण और अन्य सभी जरूरी चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उत्तराखंड भी पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान के खिलाफ की जा रही सख्त कार्रवाई के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अधिकारियों को हर स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। कहा कि वहां तैनात सभी प्रशासनिक यूनिट को 24 घंटे अलर्ट पर रखा जाए।
शुक्रवार को सचिवालय में शीर्ष प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में धामी मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयां, सर्जिकल उपकरण और अन्य सभी जरूरी चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसमें प्राथमिकता से कार्रवाई करने को कहा है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए कि राज्य में सभी आवश्यक खाद्य सामग्री, राशन और पीने के पानी की आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को सभी सुविधा हर वक्त मुहैया रहें।
मुख्यमंत्री ने जनता को सही समय पर प्रमाणिक जानकारी देने और अफवाहों से बचने के लिए सूचना विभाग को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए। राहत और बचाव दलों को भी तैयार रखा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके। बैठक में इस दौरान मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव गृह शैलेश बगौली, एडीजी एपी अंशुमान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।