एक माह चले वन्यजीव सुरक्षा माह का समापन
Pilibhit News - आठ अप्रैल से आठ मई के बीच वन एवं वन्यजीव सुरक्षा माह का समापन किया गया। इस दौरान 150 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें 2250 ग्रामीणों ने भाग लिया। वन अपराध में एक वाहन पकड़ा गया और 1.36 लाख का...

आठ अप्रैल से आठ मई के बीच वन एवं वन्यजीव सुरक्षा माह का समापन कर लिया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों के बीच जागरूकता बता कर लोगों को वन जीवन व वन्यजीवों के प्रति जिम्मेदारियों को भाव बताया गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक के निर्देशों के क्रम में एक माह में चली गतिविधियों के अंतर्गत कुल 150 कार्यक्रमों का आयेाजन किया गया। इसमें 2250 ग्रामीणों व प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर उत्साह दिखाया। लंबित चल रहे पांच एचटू केस का निस्तारण किया। इससे 1.36 लाख का जुर्माना विभाग को प्राप्त हुआ। वन अपराध में एक वाहन को पकड़ लिया गया।
कुल 12.9027 घन मी.सी एक प्रकाष्ठ वन निगम के माध्यम से निस्तारण कराया गया। विश्व प्रकृति निधि व वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने भी इस मुहिम में सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।